भारत

स्टैच्यू आफ यूनिटी पर पीएम मोदी से मिले यूएन के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस

नई दिल्ली (the live ink desk). संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने बृहस्पतिवार को गुजरात के केवड़िया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात स्टैचू आफ यूनिटी पर हुई। मालूम हो कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस तीन दिवसीय दौरे पर भारत आए हुए हैं। उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत मुंबई में ताज पैलेस होटल पर 2611 आतंकवादी हमलों के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ की थी।

Read Also: United Nation: Bharat और America के प्रस्ताव पर चीन ने लगाया वीटो

इसके बाद एंटोनियो गुटेरेस ने बुधवार को आईआईटी मुंबई में इंडिया ए-75 यूएएन-इंडिया पार्टनरशिप साउथ कारपोरेशन विषय पर एक सेमिनार को संबोधित किया। इस दौरान संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने बीते 75 सालों में भारत द्वारा हासिल की गई उपलब्धि के लिए भारत की सराहना भी की।

Read Also: तानाशाह Adolf Hitler और Joe Biden में कोई फर्क नहीः तुलसी गबार्ड

एंटोनियो गुटेरेस ने कोविड-19 महामारी में विश्वभर में नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से वैक्सीन पहुंचाने की नीतियों की भी प्रशंसा की। हालांकि संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने इन सबके बीच मानवाधिकार को लेकर सवाल भी उठाए। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस का भारत दौरा आज ही समाप्त हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button