भारत

Mumbai में बरसात का कहरः रायगढ़ में लैंड स्लाइड से चार की मौत

The live ink desk. महाराष्ट्र के कई जिलों में मूसलाधार बरसात (Heavy Rainfall) से जनहानि होने लगी है। रायगढ़ जिले में बीती देर रात हुए भूस्खलन (Raigad landslide) में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घटनास्थल पर फंसे हुए हैं। हादसे की जानकारी होते ही स्थानीय प्रशासन के साथ एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया।

बताते चलें कि मुंबई समेत आसपास के कई जिलों में बरसात का कहर देखने को मिल रहा है। भीषण बरसात के कारण मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन भी समय की पटरी से उतर गई है। कई रिहायशी इलाकों में कई-कई फीट पानी जमा हो गया है। इधर, बुधवार को देर रात रायगढ़ जनपद के खालापुर तहसील क्षेत्र में भूस्खलन से स्थिति बेकाबू हो गई।

 दुर्घटना के बाद जुटी भीड़ को कार ने रौंदा, पुलिस कर्मी समेत नौ की मौत
भारी बरसात से मकान की छत ढही, दंपती समेत चार की मौत

खालापुर के इरशालवाड़ी में हुए लैंड स्लाइड से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग दो दर्जन लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा तमाम लोग फंसे भी हुए हैं, जिन्हे रेस्क्यू किया जा रहा है। घायलों को नवी मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस हादसे की सूचना के बाद सीएम एकनाथ शिंदे घटनास्थल पर पहुंचे।

एकनाथ शिंदे की तरफ से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि मौके पर राहत-बचाव कार्य जारी है। इरशालगढ़ (इरशालवाड़ी) की तलहटी में स्थित बस्ती में दरार पड़ गई है। रेस्क्यू आपरेशन के लिए हेलीकाप्टर को बुलाया गया है। एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

मंकी हिल में 302 MM हुई बरसातः बताते चलें कि मुंबई व आसपास के इलाकों में बुधवार सुबह से हो रही भीषण बरसात (Heavy Rainfall) के कारण कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बीते 24 घंटे के दौरान Monkeyhill में 302 mm, Lonavala में 295 mm, Karjat में 292 mm, Neral में 171 mm, Kalyan में 141 mm, Panvel में 136 mm, Wadala में 127 mm, Thane में 121 mm, Mulund में 118 mm, Sandhurst में 107.8mm, Vikroli में 107.65mm, Byculla में 102.54mm और CSMT में 101.64 mm बरसात हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button