The live ink desk. इलेक्शन कमीशन ने देश के दो राज्यों (हरियाणा और जम्मू-कश्मीर) में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा करदी है। यह चुनाव सिंतबर और अक्टूबर महीने में होंगे। जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा की कुल 90-90 सीटें हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मीडिया को बताया कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरण तो हरियाणा में एक ही चरण में चुनाव संपन्न करवाए जाएंगे। जम्मू-कश्मीर की यह 90 सीटें बीस जिलों में हैं, जिसमें से 74 सीटों सामान्य, नौ सीटें एसटी और सात एससी के लिए रिजर्व की गई हैं।
इसी तरह हरियाणा के कुल 22 जिलों में स्थित 90 विधानसभा सीटों में 73 सीटें सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित हैं। जबकि एससी वर्ग केलिए 17 सीटें एलाट की गई हैं। हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल तीन नवंबर 2024 को समाप्त हो रहा है।
जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के नामांकन दाखिल करने की तिथि 27 अगस्त, दूसरे चरण का नामांकन पांच सितंबर और तीसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर निर्धारित की गई है।
जम्मू-कश्मीर में 20 लाख युवा वोटर
जम्मू-कश्मीर में कुल 87.09 लाख मतदाता हैं। इनमें से 44.46 लाख पुरुष, 42.62 महिलाएं, 169 ट्रांसजेंडर, 82,590 दिव्यांग, 73943 सीनियर सिटिजन, 2660 शतायु, 76092 सेवा मतदाता हैं। इसमें से 20.7 लाख युवा मतदाता हैं, जबकि 3.71 लाख युवा पहली बार मतदान करेंगे।
चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होंगे। पहले चरण का मतदान 18 सितंबर, दूसरे का 25 सितंबर और तीसरे चरण का मतदान एक अक्टूबर को होगा, जबकि मतगणना का कार्य चार अक्टूबर को किया जाएगा।
दस वर्ष बाद जम्मू में हो रहा इलेक्शन
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद सेयहां लगातार चुनाव की मांग कीजा रही थी। दिसंबर, 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को 30 सितंबर, 2024 तक चुनाव प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया था। जम्मू-कश्मीर में दस साल के अंतराल के बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। पिछला विधानसभा चुनाव 2014 में हुआ था। जून, 2018 में पीडीपी-भाजपा गठबंधन की सरकार गिर गई थी।
हरियाणा की 90 सीटों पर 2.01 करोड़ मतदाता
दूसरी तरफ हरियाणा की 90 सीटों पर मतदान एक ही चरण में संपन्न करवाया जा रहा है। यहां पर एक अक्टूबर को मतदान तो चार अक्टूबर को मतगणना होगी। जम्मू की अपेक्षा हरियाणा में मतदाताओं की संख्या दोगुनी से भी अधिक है। यहां कुल 2.01 करोड़ मतदाता हैं, इसमें 1.06 करोड़ पुरुष, 0.95 करोड़ महिलाएं हैं। जबकि 40.95 लाख युवा मतदाता हैं, इसमें से 4.52 लाख युवा पहली दफा मतदान करेंगे।
तीन नवंबर को खत्म हो रहा कार्यकाल
हरियाणा में नामांकन 12 सितंबर तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 13 सितंबर और नाम वापसी की आखिरी तारीख 16 सितंबर निर्धारित की गई है। मौजूदा सरकार का कार्यकाल तीन नवंबर को खत्म हो रहा है। 2019 के चुनाव में 40 सीट जीतने वाली भाजपा ने जेजेपी के सहयोग से सरकार बनाई थी। कांग्रेस ने कुल 31 सीटें जीती थी। 2024 के शुरुआत में ही भाजपा व जेजेपी का गठबंधन टूट गया था। (Input: Election Commission of India)