MCD चुनाव का प्रचार करने पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी, केजरीवाल को दी ‘छोटा रिचार्ज’ की संज्ञा
नई दिल्ली (the live ink desk). दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में चुनाव प्रचार (campaign) के दौरान ऑल इंडिया मुस्लिम इत्तेहादुल मुसलमीन यानी एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। MCD elections में प्रचार के दौरान के जरीवाल पर व्यंग करते हुए असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने उन्हे छोटा रिचार्ज कहा है, साथ ही यह भी कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री मुसलमानों को बदनाम करना चाहते हैं और यह नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का भी रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं।
यह भी पढ़ेंः FIFA World Cup: हार के बाद प्रशंसकों ने कई शहरों में किया उग्र प्रदर्शन
यह भी पढ़ेंः सेंट जांस एकेडमी में धूमधाम से मना एनसीसी दिवस, कैडेट्स ने किया मार्च पास्ट
यह भी पढ़ेंः अदालत पर मुसलमानों के विश्वास की पुष्टि करता है ज्ञानवापी मस्जिद का फैसला
मालूम हो कि असदुद्दीन ओवैसी एमसीडी के चुनाव में सीलमपुर से अपने एक प्रत्याशी का प्रचार करने पहुंचे थे। एआईएमआईएम ने दिल्ली नगर निगम चुनाव में अपने 16 प्रत्याशियों को चुनावी समर में उतारा है। इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने अरविंद केजरीवाल को 2013 का नरेंद्र मोदी कहा है। ओवैसी ने कहा, जब लोग कोरोना से परेशान थे, अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड के लिए दर-दर भटक रहे थे, तो दिल्ली के मुख्यमंत्री जहर उगल रहे थे और कह रहे थे कि कोरोना वायरस तबलीगी जमात की वजह से बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा, दिल्ली में कोरोना संक्रमित की सूची में तबलीगी जमात के लिए अलग-नियम बनाकर उन्हें सुपर स्प्रेडर कहा गया। ओवैसी ने कहा, इन सब चीजों के कारण देश में मुसलमानों को शक की नजरों से देखा जाने लगा। इन सबके जिम्मेदार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं। बहुत से लोगों पर जानलेवा हमले भी हुए। ओवैसी ने केजरीवाल को और भी कई मुद्दों पर अपने निशाने पर लिया। मौजूदा समय में असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद से सांसद हैं।