अवधताज़ा खबरबुंदेलखंडराज्य

BJP की पूर्व विधायक नीलम करवरिया का निधन, हैदराबाद में ली अंतिम सांस

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य और नंद गोपाल गुप्ता समेत तमाम नेताओं ने जताया शोक

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). यमुनापार की विधानसभा मेजा से विधायक रह चुकीं नीलम करवरिया का गुरुवार देर रात निधन हो गया। मृदुभाषी और सरल स्वभाव की नीलम करवरिया 55 वर्ष की थीं। लिवर सिरोसिस की बीमारी ग्रसित नीलम करवरिया का इलाज हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में चल रहा था।

नीलम करवरिया के दिवंगत होने का समाचार जैसे ही प्रयागराज पहुंचा, समर्थकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। कल्याणी देवी स्थित उनके निज आवास पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हवाई मार्ग से उनका शव आज वाराणसी पहुंचेगा, उसके बाद आवास पर लाया जाएगा।

नीलम करवरिया के निधन पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। योगी ने आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य ने शोक व्यक्त किया है। एक्स हैंडल पर केशवप्रसाद मौर्य ने लिखा- “मृदुभाषी और जनप्रिय नेता, जनपद प्रयागराज के मेजा विधानसभा से पूर्व विधायक नीलम करवरिया  निधन की अत्यंत दु:खद सूचना प्राप्त हुई है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों व समर्थकों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें”।

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने शोक संवेदना में कहा- “सरल एवं सहज व्यक्तित्व की धनी जनपद प्रयागराज के मेजा विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक नीलम करवरिया के निधन की सूचना अति दुखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों एवं समर्थकों को यह असीम दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें”।

नीलम करवरिया विधानसभा मेजा से वर्ष 2017 में विधायक चुनी गई थीं। इसके बाद 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हे प्रत्याशी बनाया था, लेकिन वह सफल नहीं हो पाईं। अपने मिलनसार व्यवहार और कुशलता के नाते उन्होंने न सिर्फ अपने क्षेत्र, बल्कि समूचे जनपद में राजनैतिक विरासत को संजोए रखा।

दिवंगत नीलम करवरिया के पति उदयभान करवरिया यमुनापार की विधानसभा बारा से दो बार विधायक रह चुके हैं। हत्या के प्रकरण में पति उदयभान करवरिया को आजीवन कारावास हुई थी। उदयभान के अच्छे व्यवहार व अन्य कारणों के मद्देनजर राज्यपाल ने उन्हे समय से पूर्व रिहा करने काआ देश दिया था। बीते 25 जुलाई को उदयभान करवरिया केंद्रीय कारागार नैनी से बाहर आए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button