ताज़ा खबरसंसार

कमांडर मोहम्मद हुसैन सरूर Eliminated, यमन की ओर से दागी गई मिसाइल

The live ink desk. हिजबुल्लाह के द्वारा इजरायल के मध्य क्षेत्र में लगातार किए जा रहे मिसाइल हमलों से पूरे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल है। मध्य इजरायल के क्षेत्र में खतरे का सायरन बजते ही लोगों की भीड़ सेफ जोन (शेल्टर) की तरफ भागने लगती है। बुधवार को दिनभर यही स्थिति देखने को मिली। मध्य इजरायल की एक बड़ी आबादी ने शेल्टर में शरण ले रखी है।

आईडीएफ (IDF) ने बताया कि एयरफोर्स के द्वारा किए गए एक हवाई हमले में हिजबुल्लाह के एरियल कमांड के कमांडर मोहम्मद हुसैन सरूर की मौत हो गई। यह हमला बेरूत में किया गया। आईडीएफ (IDF) ने आगे कहा कि सरूर लगातार इजरायली नागरिकों को निशाना बनाकर हवाई हमले कर रहाथा।

‘आयरन स्वॉर्ड्स’ युद्ध के दौरान मोहम्मद हुसैन सरूर ने UAV और विस्फोटक उपकरणों का उपयोग करके इजरायली नागरिकों के साथ-साथ सुरक्षा बलों के ऊपर कई आतंकवादी हमले किए।

इसके अलावा हुसैन सरूर ने दक्षिणी लेबनान में मानव रहित ड्रोन (UAV) की निर्माण परियोजना का नेतृत्व किया और लेबनान में UAV निर्माण और खुफिया जानकारी एकत्र करने वाले सेंटर्स की स्थापना की। यह सेंटर्स बेरूत और दक्षिणी लेबनान में उन क्षेत्रों में स्थित हैं, जहां पर लेबनान की आम आबादी रहती है।

सरूर सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (सरफेस टू एयर मिसाइल) इकाई और  राडवान फोर्स की ‘अजीज’ इकाई का कमांडर भी था। इसके अलावा यमन और हूती विद्रोहियों की एरियल कमांड में हिजबुल्लाह के दूत की भूमिका निभा रहा था।

दूसरी तरफ गुरुवार को यमन की तरफ से इजरायल की ओर एक मिसाइल दागी गई। यमन की तरफ से आई मिसाइल को ‘एरो’ एरियल डिफेंस सिस्टम द्वारा टारगेट पर पहुंचने से पहले ही ध्वस्त कर दिया गया। इसी तरह हिजबुल्लाह के द्वारा लगातार किए जा रहे हमलों का जवाब इजरायली फोर्स दे रही है।

इजरायली एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों ने सीरिया-लेबनान की सीमा पर स्थित एक निर्माण पर हमला किया है। बताया जाता है कि इसका प्रयोग हिजबुल्लाह के द्वारा किया जा रहा है। इसी स्थान (सीरिया) से लेबनान में हिजबुल्लाह को हथियार भेजा जा रहा था।

पेजर और वाकीटाकी धमाकों के बाद से हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच तनाव चरम पर है। इजरायली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अपने नागरिकों की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा। आईडीएफ उन सभी इकाइयों को टारगेट करेगा, जहां से हिजबुल्लाह को हथियार भेजे जा रहे हैं या फिर जिनका इस्तेमाल इजरायली नागरिकों पर हमले के लिए किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button