The live ink desk. तीन दफा देश के प्रधानमंत्री रह चुके अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी छठवीं पुण्यतिथि पर याद किया गया। नई दिल्ली में स्थित समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर, रक्षामंत्री समेत तमाम नेता शामिल हुए।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर किए गए पोस्ट में लिखा- “अटल जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। राष्ट्र निर्माण में उनके अद्वितीय योगदान के लिए उन्हें असंख्य लोग याद करते हैं। उन्होंने अपना पूरा जीवन यह सुनिश्चित करने के लिए समर्पित कर दिया कि हमारे साथी नागरिक बेहतर गुणवत्ता वाला जीवन जीएं। हम भारत को लेकर उनके विजन को साकार करने की दिशा में काम करते रहेंगे।”
‘सदैव अटल’ पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, जेपी नड्डा, मनोहर लाल खट्टर, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत भाजपा व सहयोगी दलों के तमाम पदाधिकारियों ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धासुमन अर्पित किया।
तीन बार देश की बागडोर संभाल चुके व विदेश मंत्री के रूप में देश की सेवा कर चुके अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था। 1957 में वह पहली बार संसद सदस्य बने। इसके बाद 1968 में भारतीय जनसंघ (आज की भाजपा) के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली।
साल 1977 से 1979 तक प्रधानमंत्री मोराजी देसाई के मंत्रिमंडल में बतौर विदेश मंत्री काम किया। 1996 में वह पहली दफा प्रधानमंत्री बने, लेकिन बहुत साबित नहीं होने के कारण उनकी सरकार 13 दिन ही चली। इसके बाद 1998 में वह दूसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने, लेकिन सहयोगी दलों के द्वारा समर्थन वापस लेने के कारण यह सरकार भी 13 महीने चल पाई।
दूसरी बार सरकार गिरने के उपरांत देश में आम चुनाव हुए। अक्टूबर, 1999 में वह (अटल बिहारी वाजपेयी) तीसरी बार प्रधानमंत्री बने। इस बार उन्होंने अपना कार्यकाल (2004) पूरा किया। 16 अगस्त, 2018 को दिल्ली के एम्स में उनका निधन हो गया।