अवध

इस अवधि में नदियों से मछली पकड़ना और बेचना प्रतिबंधित, जिलाधिकारी ने दिए आदेश

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). 15 जुलाई से 30 सितंबर तक फ्राई और फिंगरलिंग को पकड़ने, नष्ट करने और बेचने (Catching and selling of fish) पर प्रतिबंध लगाया गया है। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी प्रकाशचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि शासन द्वारा 15 जून 30 जुलाई तक मत्स्य प्रजनन अवधि में शिकार पर प्रतिबंध लगाया गया है।

उन्होने बताया कि इस संबंध में प्रत्येक वर्ष, प्रदेश स्तर पर नदियों में मछली के अवैध शिकार कर मत्स्य बीज नदियों से निकालकर फ्राई व फिंगरलिंग कर बेचे जाते है, जिससे मछुआ एवं परंपरागत मत्सय पालन कर रहे समुदायों में प्रतिकूल प्रभाव पड़ता था। प्राकृतिक मत्स्य संपदा की हानि होती है। शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी ने 21 जून से 31 अगस्त, 2023 तक नदियों में आखेट करना और 15 जुलाई से 30 सितंबर की अवधि में फ्राई एवं फिंगरलिंग को पकड़ना, नष्ट करना व बेचना (Catching and selling of fish) प्रतिबंधित कर दिया है। यह आदेश संपूर्ण जिले में प्रभावी रहेगा।

गंगा एक्सप्रेस वेः होलागढ़ में होगा टर्मिनेटिंग प्वाइंट, जिलाधिकारी ने लिया कार्यस्थल का जायजा
प्रतापगढ़ में महिला ने तीन बच्चों संग कुएं में लगाई छलांग, फायर ब्रिगेड ने निकाला सभी का शव

दिव्यांगजन कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण हेतु करें आनलाईन आवेदन

प्रतापगढ़. जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सच्चिदानंद तिवारी ने दिव्यांगजनों को दिए जाने वाले कृत्रिम अंग (सहायक उपकरण योजना) के वितरण में पारदर्शिता बरतने के उद्देश्य से मांग प्रक्रिया को आनलाइन कर दिया गया है। उन्होंने बताया है कि पात्र दिव्यांगजनों को निशुल्क ट्राईसाइकिल, बैशाखी, व्हीलचेयर, कान की मशीन, अंध छड़ी, वाकर, छड़ी सीपी चेयर आदि संगम अभिलेखों यथा आधार कार्ड, तहसील द्वारा निर्गत गरीबी रेखा से नीचे का आय प्रमाण पत्र, सीएमओ द्वारा निर्गत यूडीआईडी कार्ड आदि के साथ किसी भी सहज जन सेवा केंद्र आदि पर विभागीय वेबसाइट पर नियमानुसार आनलाइन आवेदन कराएं।

आनलाइन आवेदन पत्र की स्वप्रमाणित प्रिंट आउट  निर्धारित समय के अंदर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी (विकास भवन) के कार्यालय में जमा कराएं। आवेदन करने के उपरांत विभागीय बजट प्राप्त होने और उपकरण की उपलब्धता के अनुसार वितरण की सूचना दी जाएगी। दिव्यांगजन विभागीय वेबसाइट https://divyangjan.upsdc.in/ पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पहाड़ी कला जांच को पहुंचे डीपीओ के सामने चले लात-घूंसे, वादी समेत कई घायल
छतनाग घाट पर स्नान कर रहे तीन बच्चे डूबे, दो को बचाया गया
सर्वोच्च प्राथमिकता पर हो निवेशकों की समस्याओं का निपटाराः स्वतंत्रदेव सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button