स्वरोजगार के लिए शहरी बेरोजगारों को मिल रहा दो लाख रुपये का ऋण
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). शहरी बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से दो लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इस ऋण योजना का लाभ पाने के लिए शहरी बेरोजगार 25 जनवरी तक डूडा कार्यालय में आवेदन करें। यह जानकारी देते हुए डूडा के परियोजना अधिकारी ने बताया कि नगर पालिका परिषद बेल्हा की सीमा में रहने वाले शहरी गरीबों के लिए दीनदयाल अंत्योदय योजना (राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन) चलाई जा रही है।
Also Read: चौरी थाने के टाप 10 हिस्ट्रीशीटर की जमानत निरस्त
Also Read: मकर संक्रांतिः संगम तट पर लगने लगी आस्था की डुबकी
Also Read: जिला मजिस्ट्रेट ने तीन गुंडों को किया जिला बदर
इस योजना में रोजगार करने एवं रोजगार बढ़ाने के लिए व्यक्तिगत ऋण अधिकतम धनराशि रूपये 2 लाख एवं समूह ऋण (ग्रुप लोन) अधिकतम धनराशि एक लाख तक ब्याज सब्सिडी ऋण के लिए आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि शहरी बेरोजगार, जिनकी वार्षिक आय 10 लाख से कम हो, वह ऋण आवेदन पत्र डूडा कार्यालय से निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।
लाभार्थियों को ब्याज सब्सिडी के रूप में 7 प्रतिशत से अधिक लगने वाले ब्याज को सब्सिडी के रूप में लाभार्थी के ऋण खाते में दी जाएगी। आवेदन के लिए 25 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई है।