ताज़ा खबर

भारत-पाक के हाई वोल्टेज मैच में भारत पांच विकेट से हारा

नई दिल्ली (the live ink desk). रविवार को खेले गए एशिया कप के सुपर-फोर मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया है। दुबई में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 181 रन बनाए। केएल राहुल और रोहित शर्मा अपने रंग में हों तो क्या कुछ धमाल को हो सकता है, यह मैदान में देखने को भी मिला। पाक गेंदबाज नसीम शाह के पहले ही ओवर में रोहित शर्मा ने एक चौका और जबरदस्त छक्का लगाया और पहले ही ओवर में 11 रन आए थे। दूसरे ओवर में इन दोनों बल्लेबाजों ने 9 रन जोड़े। नसीम शाह के तीसरे ओवर में केएल राहुल ने पहली और तीसरी गेंद पर जबरदस्त छक्का लगाया। तीन ओवर में 34 रन बनाने के बाद दोनों बल्लेबाजों ने महज पांच ओवर में ही टीम का स्कोर 54 रन पहुंचा दिया।

54 रन के स्कोर पर ही भारत को रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा। वह हरीश राउफ की गेंद पर खुशदिल शाह के हाथों कैच आउट हुए। शर्मा ने 16 गेंदों पर पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से 28 रन बनाए। अगले ही ओवर की पहली गेंद पर शादाब खान ने केएल राहुल को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। राहुल ने 20 गेंदों पर 28 रन बनाए। इसके बाद भारतीय पारी थोड़ी लड़खड़ाती नजर आई। सूर्य कुमार यादव और ऋषभ पंत विकेट पर ज्यादा देर टिक नहीं सके। सूर्य कुमार यादव ने 10 गेंदों पर दो चौके की मदद से 13 रन बनाए, जबकि ऋषभ पंत ने 12 गेंद पर दो चौकों की मदद से 14 रन बनाए।

यह भी पढ़ेंः Asia Cup-2022: भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में पांच विकेट से हराया, हार्दिक पांड्या बने हीरो

इन सबके बीच विराट कोहली ने एक छोर पर टिककर भारतीय पारी को संभाले रखा। हांगकांग के खिलाफ अर्ध शतक लगाने के बाद वह इस मैच में अपनी फार्म को तलाशते हुए नजर आए और कामयाब भी रहे। कोहली इस मैच में अपनी पुरानी लय में भी नजर आए। उधर, पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच के हीरो रहे हार्दिक पांड्या इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

विराट कोहली ने 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। कोहली को दीपक हुड्डा का अच्छा साथ मिला। दीपक ने 14 गेंद पर दो चौके की मदद से 16 रन बनाए। मैच के आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली 44 गेंद पर शानदार 60 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन आखिरी 2 गेंद पर रवि बिश्नोई के द्वारा लगाए गए दो चौके ने भारत के स्कोर को 181 तक पहुंचा दिया। हालांकि इसमें पाकिस्तान की खराब फील्डिंग का भी योगदान रहा।

यह भी पढ़ेंः रामलीला मैदान में फिसली कांग्रेस के युवराज की जुबानः पहले आटा 22 रुपये लीटर था…

पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने पारी की शुरुआत की, लेकिन बाबर आजम की नाकामी का सिलसिला यहां पर भी जारी रहा। आजम 10 गेंदों पर दो चौकों की मदद से महज 14 रन ही बना सके। उन्हें रवि बिश्नोई ने आउट किया। वह रवि बिश्नोई को मिड विकेट पर खेलकर कैच आउट हुए। इसके बाद फखर जमा भी बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखा सके। उन्होंने 18 गेंदों पर 15 रन बनाए, लेकिन मोहम्मद रिजवान ने रन बनाने का सिलसिला जारी रखा।

उनका मोहम्मद नवाज ने बखूबी साथ दिया। दोनों ने मिलकर पाकिस्तान की पारी को रफ्तार दी। मोहम्मद नवाज ने महज 20 गेंदों पर 42 रन बनाकर मैच का रुख पाकिस्तान की तरफ मोड़ दिया था, लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने अपने आखिरी ओवरों में एक धीमी गेंद पर नवाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया। नवाज ने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए थे। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने मोहम्मद रिजवान को पवेलियन का रास्ता दिखाया। रिजवान ने 51 गेंद पर 71 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए। रिजवान के आउट होते ही मैच थोड़ी देर के लिए भारत के पक्ष में जाता दिखा, लेकिन यह सिलसिला ज्यादा देर तक नहीं रह सका। भारत को इस मैच में ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा की कमी जरूर खली।

यह भी पढ़ेंः गंगा-यमुना की इस बाढ़ से दोस्ती कर लीजिए!

रवि बिश्नोई ने 4 ओवरों में 26 रन देकर एक विकेट लिया। हार्दिक पांड्या ने 4 ओवरों में 44 रन खर्च कर डाले और भुनेश्वर कुमार ने 4 ओवरों में 40 रन खर्च किए। दोनों को एक-एक विकेट मिला। मैच के आखिरी दो ओवरों में पाकिस्तानी बल्लेबाजों को 26 रन बनाने थे, लेकिन आसिफ अली और खुशदिल शाह ने भुनेश्वर कुमार के ओवर में 19 रन लेकर मैच से भारत को करीब करीब बाहर कर दिया। 18वें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली का आसान सा कैच टपका दिया था अगर यह कैच ले लिया जाता, तो शायद भुनेश्वर कुमार के ओवर में 19 रन बनना मुश्किल था, लेकिन अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली को मैच के आखिरी ओवर में आउट कर एक उम्मीद जरूर पैदा की, बावजूद इसके पाकिस्तान यह मैच जीतने में कामयाब रहा और पिछली हार का हिसाब बराबर करने में कामयाब रहा।

28 अगस्त को हुए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था। कुल मिलाकर एशिया कप का फाइनल भी दर्शकों को भारत-पाकिस्तान के रूप में देखने का एक और अवसर मिलता हुआ दिखाई दे रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button