ताज़ा खबर

शैक्षिक महासंघः शिवपूजन गिरि बने अभोली ब्लाक के संयोजक

जिलाध्यक्ष धीरज सिंह ने नवचयनित पदाधिकारियों का किया स्वागत

भदोही (कृष्ण कुमार पांडेय). राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ भदोही की विशेष बैठक कंपोजिट विद्यालय ज्ञानपुर में हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष धीरज सिंह और संचालन जिला महामंत्री क्रांतिमान शुक्ला ने किया। जिला महामंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा जनपद के सभी ब्लाकों में ब्लाक इकाइयों का गठन किया जा चुका है। अभोली ब्लॉक ही एक ऐसा ब्लॉक है, जहां  पर कार्यकारी का गठन नहीं हो पाया है। इसलिए वहां के शिक्षकों को तमाम समस्याओं का सामना प्रत्येक दिन करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ेंः कस्तूरबा गांधी विद्यालयों को नहीं मिल रही पर्याप्त बिजली

संगठन मंत्री रितेश तिवारी ने बताया कि शिवपूजन गिरि (इंचार्ज प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय भौथर) हमेशा शिक्षक हितों को लेकर प्रयासरत रहते हैं, आवाज़ उठाते रहे है। इस पर सर्वसम्मति से शिवपूजन गिरि को अभोली ब्लॉक का संयोजक बनाया गया और उनके सहयोगी के तौर पर सुदर्शन बिंद (सहायक अध्यापक बौरीबोझ), संध्या सिंह (पीएस वीरभद्र पट्टी 2nd), इंद्रजीत सोनकर (पीएस दानुपुर पूरबपट्टी), दिलीप पटेल (सीएस सागरपुर, अमित कुमार (पीएस रामनगर), सुरेंद्र यादव (यूपीएस भौथर) को सहसंयोजक के लिए मनोनीत किया गया।

जिलाध्यक्ष धीरज सिंह ने संयोजक शिवपूजन गिरि एवं सदस्यों को माला पहनाकर संगठन में स्वागत करते हुए कहा, आपका कार्य ही आपकी पहचान है। इसे पुख्ता करने में संगठन आपका सहयोगी बनेगा।

यह भी पढ़ेंः पूजा कमेटी के सदस्यों को सिखाएं फायर उपकरणों को चलाना

बैठक में जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश यादव, जिला उपाध्यक्ष रुक्मिणी पांडेय, जिला मंत्री रत्नाकर रॉय, भानु प्रकाश, जिला मीडिया प्रभारी/अध्यक्ष ज्ञानपुर प्रतीक मालवीय, ब्लॉक अध्यक्ष राज कुमार दुबे, महामंत्री बृजेश सरोज, ब्लॉक महामंत्री ज्ञानपुर अरुण यति, विनोद सिंह, मृत्युंजय बर्मा, शिवम श्रीवास्तव, संतोष सिंह ARP अभोली, परिश पांडेय, फैजुल इस्लाम, अमित मिश्र, श्रीप्रकाश त्रिपाठी, सुनील मौर्य, धीरेंद्र मौर्य, नागेंद्र कुमार, सुनील भाष्कर, अनिल बिंद सहित बहुत से शिक्षक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button