ताज़ा खबर

थानेदार टीकाराम वर्मा सस्पेंड, चीरघर में लगाए गए दो कर्मचारी करेंगे शव पहुंचवाने का इंतजाम

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). चीरघर से बेटे का शव कंधे पर लेकर जाने के प्रकरण में करछना के थानेदार टीकाराम को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। उनके स्थान पर नये थानेदार को तैनात किया गया है। इसके अलावा भविष्य में किसी को भी इस तरह की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए जिलाधिकारी चीरघर पर दो कर्मचारियों को तैनात किया है, जो शवों को घर पहुंचवाने का इंतजाम करेंगे। इसके लिए अलग से रजिस्टर बनेगा, इसकी रोजाना जांच की जाएगी।

बताते चलें कि करंट की चपेट में आने से करछना निवासी शुभम (9) पुत्र बजरंगी यादव की मौत हो गई थी। चीरघर से कोई साधन नहीं मिलने पर पिता बजरंगी यादव अपने बेटे का शव कंधे पर लेकर घर गया था। उक्त प्रकरण में तत्कालीन करछना थानाध्यक्ष टीकाराम से एंबुलेंस के बावत पूछा गया था तो उन्होंने बड़ा ही अमानवीय जवाब दिया था। इस बातचीत का आडियो वायरल हो गया।

यह भी पढ़ेंः राजा भैया के पिता भदरी नरेश उदय प्रताप सिंह हाउस अरेस्ट

उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने चीरघर में दो स्टाफ की तैनाती करने का आदेश मुख्य चिकित्साधिकारी और मेडिकल कालेज के प्राचार्य को दिया है। चीरघर पर लगाए जाने वाले यह दोनों कर्मचारी शवों को घर पहुंचवाने का इंतजाम करेंगे। इसका लेखाजोखा रखने के लिए एक रजिस्टर भी बनेगा।

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। बता दें कि उक्त प्रकरण में सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने जिलाधिकारी और एसएसपी को पत्र लिखकर तत्काल कार्यवाही की मांग की थी।

एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने थानेदार टीकाराम की इस अमानवीयता के लिए सस्पेंड कर दिया है। उनके स्थान पर कर्नलगंज के प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत सिंह को करछना थाने की कमान सौंपी गई है। टीकाराम ने कहा था कि फोटो खिंचवाने केलिए मृतक शुभम के माता-पिता ने ड्रामा किया। इसके अतिरिक्त एसएसपी ने विवेचना सेल (क्राइम ब्रांच) के इंस्पेक्टर राममोहन राव को प्रभारी कर्नलगंज,  कैंट के अतिरिक्त निरीक्षक रुकुमपाल सिंहको कैंट का प्रभारी निरीक्षक और प्रभारी निरीक्षक कैंट ज्ञानेश्वर मिश्र को विवेचना सेल (क्राइम ब्रांच) में तैनाती दी है।

यह भी पढ़ेंः चांदी व्यापारी को पहले गोली मारी, फिर सिर धड़ से अलग कर दिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button