बैरियर तोड़ रेलवे ट्रैक पर पहुंची कार, ट्रेन आती देख भाग निकले कार सवार
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). वाराणसी-जंघई-लखनऊ रेलखंड पर बीती रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बताया जाता है कि देर रात एक कार ने सुरियावां-सरायकंसराय रेलवे स्टेशन के बीच स्थित पट्टीबेजांव रेलवे क्रासिंग पर टक्कर मारी। कार की रफ्तार से बैरियर टूट गया और कार रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई। उस समय वाराणसी की तरफ राजधानी एक्सप्रेस आ रही थी। ट्रेन को आता देख कार सवार लोग कार छोड़कर भाग निकले और चंद सेकेंड के भीतर कार के परखच्चे उड़ गए। कार का इंजन और अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
इस हादसे के रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लेने के बाद क्रासिंग पर काशन लगा दिया। शनिवार को दिनभर काशन के सहारे गाड़ियों को पास दिया गया।
यह भी पढ़ेंः घूरपुर में हुई मुठभेड़ में धरा गया ड्रग माफिया, विभिन्न थानों में दर्ज हैं 30 मुकदमे
बताया जाता है कि वाराणसी-जंघई-लखनऊ रेलखंड के बीच रेलवे क्रासिंग बीती देर रात रात नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस गुजर रही थी। गेटमैन लालचंद मौर्य ने राजधानी को ग्रीन सिग्नल दे दिया था। इसी दौरान अभिया की ओर से आ रही एक कार बैरियर तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई।
इसके बाद जोरदार आवाज के साथ ट्रेन गुजर गई। राजधानी के क्रास होने के बाद जब गेटमैन ने कार पर नजर डाली तो कार के परखच्चे उड़ चुके थे, लेकिन कार में कोई सवार नहीं मिला। रेलवे क्रासिंग पर हुए हादसे की खबर मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन की। आरपीएफ उपनिरीक्षक सियाराम ने बताया कि राजधानी एक्सप्रेस से कार के टकराने की वजह से यह हादसा हुआ। कार के नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता लगाया जा रहा है।