निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता में वर्षा और तनु को प्रथम स्थान
श्री घनश्याम दुबे महाविद्यालय सुरियावां में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत निकाली गई जागरूकता रैली
भदोही. घनश्याम दुबे महाविद्यालय सुरियावां में गुरूवार को द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र-छात्राओं द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के 60 अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में वर्षा उमर, मनीषा प्रजापति, श्रद्धा दुबे ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह सड़क सुरक्षा को लेकर पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसमें तनु मोदनवाल प्रथम, मुस्कान गुप्ता द्वितीय एवं अंतरा जायसवाल तीसरे स्थान पर रहीं। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत गया।
बाद में सड़क सुरक्षा जागरूकता के तहत सुरियावां नगर पंचायत में छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई। सभी प्रतियोगिताएं महाविद्यालय के प्राचार्य डा. संजय कुमार पांडेय के निर्देशन में संपन्न हुईं। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से प्राचार्य डा. संजय कुमार पांडेय, पंकज दुबे, डा. आलोक श्रीवास्तव, संतोष यादव, डा. प्रियंका सौरभ, डा. तनवीर आलम, संदीप तिवारी, ओम प्रकाश, चंद्रकला, रानी उपाध्याय, प्रियंका चौरसिया, नंदिनी, अंजली पाठक, राजन, दिनेश, रिशु मिश्र, कमलेश राय, प्रमोद शर्मा, अभिषेक, महेंद्र, संदीप आदि उपस्थित रहे।