एटीएम में पैसे की अनुपलब्धता पर डीएम आर्यका अखौरी ने जताई नाराजगी
जिलाधिकारी ने डीसीसी-डीएलआरसी की बैठक में योजनाओं की वित्तीय समीक्षा की
लक्ष्य के सापेक्ष योजनाओं को मूर्तरूप देने, लंबित फाइलों को निपटाने का निर्देश
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). मंगलवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में DCC/DLRC की बैठक आयोजित की गई। बैठक में रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के LDO/ जिला अग्रणी अधिकारी मोतीलाल, अग्रणी जिला प्रबंधक प्रवीण कुमार झा, DD कृषि, डॉ. AK सिंह, उपायुक्त, उद्योग, ग्रामोद्योग अधिकारी, DUDA और अन्य विभागों के अधिकारी, आरसेटी निदेशक, FLCC समेत सभी बैंकों के जिला समन्वयकों ने भाग लिया।
जिलाधिकारी ने सभी से सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं, RSETI, वित्तीय समावेशन योजनाओं की समीक्षा की।.सभी बैंकों एवम् संबंधित विभागों को योजनाओं का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया। जन सुरक्षा योजनाओं, जनधन योजना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए FLCC को निर्देशित किया गया। PM किसान सम्मान निधि से संबंधित खातों के पते एवम् मोबाइल नंबर शीघ्र उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया।
यह भी पढ़ेंः राजधानी लखनऊ में दूसरे दिन कोचिंग सेंटर में लगी आग, कोई हताहत नहीं
अग्रणी जिला प्रबंधक ने सभी सरकार प्रायोजित योजनाओं के लंबित आवेदनों के निस्तारण और त्रैमासिक रिपोर्ट समय से उपलब्ध कराने के लिए सभी बैंकों को निर्देशित किया। सीडी रेशियो, ACP पर विस्तार से चर्चा हुई। जिन बैंकों के CD रेशियो 40 प्रतिशत से कम है, उन बैंकों को कैंप लगाने के लिए निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने बैंकों के ATM में पैसे नहीं रहने एवम् खराब रहने पर गहरा असंतोष जाहिर किया, साथ ही सरकारी योजनाओं के लक्ष्य प्राप्त करने तथा लंबित पत्रावलियों को शीघ्र स्वीकृत कर वितरित किए जाने के लिए निर्देशित किया। अंत में अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा अध्यक्ष एवं सभी उपस्थित विभागों एवम् बैंकों के अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।