मुख्य विकास अधिकारी ने जिला अस्पताल में आयुष्मान पखवाड़ा का किया शुभारंभ
भदोही (संजय सिंह). आयुष्मान कार्डधारकों की सहूलियत के लिए जिले में हर तरफ मुफ्त इलाज की व्यवस्था के निमित्त सरकार का प्रयास लगातार जारी है। इसी प्रयास में जिले के 29 निजीअस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है, इन निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्डधारक निशुल्क इलाज करवा सकेंगे।
मंगलवार को महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन किया गया। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयोजित पखवाड़ा का शुभारंभ सीडीओ शिवकांत द्विवेदी ने फीता काटकर किया।
सीडीओ ने आयुष्मान कार्ड धारकों को मिलने वाली सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थियों को पांच लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है।
सीडीओ ने कहा, जिले के सरकारी अस्पतालों समेत 29 प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से पांच लाख का निशुल्क इलाज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने योजना संचालित कर गरीब लोगों को इलाज में काफी सहायता प्रदान किया है।
कहा कि आज आयुष्मान पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया है, जिसके तहत लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संतोष चक, चिकित्सा अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद, चिकित्सक प्रदीप यादव मौजूद रहे।