एसबीएस एकेडमी के समर कैंप में हुईं विभिन्न प्रतियोगिताएं, पढ़ाई के साथ खेलकूद जैसी गतिविधियां भी जरूरीः एसबी सिंह
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). एसबीएस एकेडमी (SBS Academy) में चल रहे समर कैंप का बुधवार को मेडल व प्रमाणपत्र वितरण के समापन हो गया। चेयरमैन एसबी सिंह व प्रिंसिपल शर्मिला सिंह ने समर कैंप में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को मेडल और प्रमाणपत्र देकर और अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित किया।
विद्यालय के समर कैंप में कबड्डी, दौड़, खो-खो चेस, कैरम बोर्ड, म्युजिकल चेयर, पेंटिंग और क्राफ्ट की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बुधवार को चेयरमैन एसबी सिंह और एवं प्रिसिंपल शर्मिला सिंह ने बच्चों को पुरस्कृत किया।
SBS Academy के चेयरमैन (एडवोकेट) एसबी सिंह ने कहा, इस तरह के आयोजन से बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ उनको अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है। बच्चों ने पढ़ाई-लिखाई केसाथ-साथ अन्य रुचियां भी मौजूद होती हैं, उनका पता सही प्लेटफार्म मिलने पर ही लगता है। इस तरह के आयोजन ही बच्चों को अतिरिक्त गतिविधियों में बेहतर करने की प्रेरणा देते हैं। इससे बच्चों का बौद्धिक और शारीरिक विकास भी होता है, जो पढ़ाई के लिए बेहद जरूरी है।
इस मौके पर एलबी सिंह, विकास सिंह, सूरज दुबे, अच्युत त्रिपाठी, सविनय सिंह, आमिर अजहर, विभा सिंह, संगीता सिंह, प्रतिमा सिंह, सुधा सिंह, लक्ष्मी केसरवानी, काजल सिंह, हिमांशु सिंह, चेतना सिंह आदि मौजूद रहीं।