पूर्वांचल

नो बैग डे पर दिखी प्रतिभाः बदल रही प्राइमरी पाठशाला, निखर रहा बचपन

भदोही (अनंत कुमार गुप्त). परिषदीय विद्यालयों की दशा-दिशा में सुधार हो रहा है। प्रदेश की योगी सरकार इस दिशा में काफी तेजी से कार्य कर रही है और सरकार की योजनाओं का अनुपालन कर रहे हैं शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी। जिले के कई परिषदीय विद्यालय और वहां पढ़ने वाले बच्चे और किसी भी कान्वेंट स्कूल के बच्चे को टक्कर देने की स्थिति में हैं और यह संभव हुआ शिक्षा विभाग की मजबूत इच्छाशक्ति के द्वारा।

परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शनिवार को नौ बैग डे मनाया गया। कंपोजिट विद्यालय भुलईपुर, चौरी के बच्चे आज बिना बैग के स्कूल पहुंचे। सिर्फ कापी-किताब तक सीमित रहने वाले बच्चों के हाथ में आज माइक आया तो अंदर की प्रतिभा सबके सामने आ गई। अपनी क्षमता के अनुसार सभी बच्चों को मौका दिया गया और सभी ने अपनी योग्यता के अनुसार अपना प्रदर्शन किया।

 मान्यता बचानी है तो udiseplus पोर्टल पर अपलोड करवाएं विद्यालय और छात्रों की जानकारी
गैंगस्टर एक्ट में पूर्वांचल के अंसारी बंधुओं को मिली सजा, अफजाल की सांसदी पर भी खतरा
इस्तीफा देने का मतलब आरोपों को स्वीकार कर लेना, जांच एजेंसी पर पूरा भरोसाः ब्रजभूषण सिंह
NCZCC के मंच पर मानवीय संवेदना की तलाश में नजर आया हर किरदार

किसी ने 50 तक का पहाड़ा सुनाया तो किसी ने हिंदी-अंग्रेजी में कविता सुनाई। पशु-पक्षियों के नाम, देश के महान लोगों के नाम सहित किसी बच्चे बच्चे ने देश के सभी राज्यों और उनकी राजधानियों के नाम सुनाए। कंपोजिट विद्यालय भुलईपुर में आकर्षण का केंद्र रहे नव प्रवेशी बच्चे, जिनको प्रथम बार मंच प्राप्त हुआ। नौ बैग डे पर सभी बच्चों की तारीफ की। हर क्षेत्र में कुछ अलग करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रधानाध्यापक आशीष कुमार सिंह द्वारा पुरस्कृत करने के साथ ही हौसला अफजाई किया। कार्यक्रम में संजय कुमार कुशवाहा, पीयूष यादव, अंकुश कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button