फार्म 12-डी के माध्यम से बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को दी गई सुविधा, लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूरी, 25 मई को होगा मतदानः विशाल सिंह
भदोही (संजय सिंह). फार्म 12-डी भरने वाले 727 दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं ने घर से मतदान किया। इसके लिए 18 से 20 मई तक डोर टू डोर पोलिंग पार्टी भेजी गई थी। कड़ी निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था के बीत तीन दिन घर-घर जाकर मतदान करवाया गया।
इस अभियान के तीसरे दिन विधानसभा भदोही में वृद्ध व दिव्यांग मतदाताओं नेअपने अधिकारों का इस्तेमाल किया। डीईओ विशाल सिंह ने बताया कि छठवें चरण के निर्वाचन प्रक्रिया में आगामी 25 मई को बूथों पर वोट डाले जाएंगे, लेकिन निर्वाचन प्रक्रिया के संपन्न होने के पहले पोस्टल बैलेट के माध्यम से 18 मई से हीं वोट डालने की शुरुआत हो गई है। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में ऐसा नहीं है कि वोटर मतदान केंद्रों पर जाएंगे, बल्कि मतदान कर्मी वोटर के पास बैलेट पेपर लेकर पहुंचेंगे और उसका मतदान सुनिश्चित कराएंगे।
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इस बार 85 वर्ष से अधिक उम्र के वोटर के लिए की गई विशेष व्यवस्था के तहत वोटिंग प्रक्रिया आरंभ की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 85 वर्ष से अधिक उम्र के व दिव्यांग मतदाताओं के लिए फार्म 12डी भरकर जमा किया था, क्योंकि नियमानुसार जिले में फार्म 12 डी फार्म भरकर घर से वोट देने की सहमति देने वाले बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को वोटिंग का अधिकार दिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 25 मई को जनपद में छठवें चरण में मतदान होगा, जिसको लेकर जनपद के समस्त पोलिंग बूथ पर सभी आधारभूत सुविधाएं मतदाताओं के लिए मुहैया कराई गई है।
प्रभारी अधिकारी पोस्टल बैलेट/अपर जिलाधिकारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि 18 मई को पोस्टल के माध्यम से वृद्ध व दिव्यांग मतदाताओं के द्वारा भदोही में 89 ज्ञानपुर में 190, औराई में 182 एवं 19 मई को ज्ञानपुर में 108, भदोही में 96, औराई में 19, 20 मई को भदोही में 8 सहित कुल 727/793 मतदाताओं ने वोट डालकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।