पूर्वांचलराज्य

सुबह-सुबह चलाई साइकिल, पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

भदोही साइकिलिंग क्लब के बैनर तले साप्ताहिक रैली में शामिल हुए जनपदवासी

भदोही (संजय सिंह). भदोही साइकिलिंग क्लब के तत्वावधान में रविवार को भोर में साइकिल यात्रा निकाली गई। अताउल अंसारी की अध्यक्षता में सुबह 4:45 बजे सीएचसी गोपीगंज से पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के दौरान पौधरोपण भी किया गया।

यात्रा में शामिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज के वरिष्ठ चिकित्सक डा. एसएस यादव ने कहा कि वृक्षारोपण वातावरण में तापमान को कम करने और अत्यधिक बाढ़ और प्रदूषण जैसे पर्यावरणीय तनाव को कम करने में मदद कर सकता है।

वरिष्ठ चिकित्सक ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। इसके बाद साइकिल यात्रा आजादनगर, झिलियापुल, गोपपुर, अमवा, माधोपुर, लालानगर टोल प्लाज़ा होते हुए प्राथमिक विद्यालय नटवाँ पहुंची, जहां नटवां के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वैभव गौतम ने साइकिल यात्रा का स्वागत किया।

वैभव गौतम ने कहा, सुबह-सुबह उठना, सैर करना और साइकिलिंग करना शरीर के लिए बहुत ही लाभकारी है। सभी को सूर्योदय से पहले उठकर स्वस्थ रहने के लिए कुछ न कुछ व्यायाम जरूर करना चाहिए। इस दौरान सभी ने मिलकर गोवंश आश्रय स्थल नटवां में पांच पौधे ( दो अमरुद, एक नीम और दो सप्तपर्णी) लगाए और सभी को वृक्षारोपण के फायदे बताए गए।

इसके बाद प्रधान प्रतिनिधि की अगुवाई मेंसाइकिल यात्रा नटवां, अहिमनपुर और बंजारी का भ्रमण करते हुए वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ, वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा, हिंदुस्तान जिंदाबाद, स्वस्थ रहे मस्त रहें, का नारालगाया। साइकिल यात्रा का समापन नटवां में हुआ।

साइकिल यात्रा में हरिओम गौतम, मुश्ताक अंसारी प्रधानाध्यापक, अतुल शुक्ला, रविकांत शुक्ल, शनी प्रजापति, विजय गौतम, अजहर जमाल, अनिल बिंद, महमूद आलम, राजीव जायसवाल, आज़म अंसारी, अनिल शुक्ल, शिवनाथ, राहुल गौतम, हर्ष शुक्ल, गौरव प्रजापति, विशाल गौतम, विकास शुक्ल, ओमप्रकाश, हिमांशु, प्रवीण सिंह टंडन, शेर अली, कमलेश कश्यप, इम्तियाज़, समीर, संतोष, आकाश प्रजापति, अभिषेक, कौशलकांत, अनिकेत प्रजापति, शिवम् गौतम, राधेश्याम मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button