प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सिविल लाइंस पुलिस ने गैरइरादतन हत्या के प्रकरण में एक दंपती को गिरफ्तार किया है। दूसरी तरफ, यमुनानगर के शंकरगढ़ थाने की पुलिस ने एक चोर को बाइक समेत गिरफ्तार किया है।
सिविल लाइंस के इंस्पेक्टर रणंजय सिंह ने अपनी टीम के साथ बीएनएस की धारा 105 के तहत दर्ज मामले में मोहम्मद सुलेमान पुत्र स्व. मोहम्मद सिकंदर (निवासी बड़ी मस्जिद, बेली, कैंट) व अंजली पत्नी मोहम्मद सुलेमान (निवासी उपरोक्त) को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी बलईपुर बलईपुर रेलवे कॉलोनी के पास से की गई है।
दूसरी तरफ, शंकरगढ़ थाने के एसआई नवीन कुमार सिंह और कृष्णकांत पांडेय ने चोरी की बाइक के साथ विदेश आदिवासी पुत्र बहादुर आदिवासी (शिवराजपुर) को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी बिहरिया मोड़ के पास से की गई है। उसके खिलाफ धारा 379 के तहत केस दर्ज है। विदेशी के पास से चोरी की मोटरसाइकिल ( UP70-FM-0285) बरामद हुई है। बरामदगी केआधार पर दर्ज केस में धारा 411 का इजाफा किया गया है।
दरोगा नवीन कुमार सिंह ने बताया कि विदेशी के खिलाफ शंकरगढ़ थाने में विभिन्न धाराओं वाले तीन और जीआरपी मानिकपुर, झांसी में दो प्रकरण पहले से दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई आदित्य कुमार, कांस्टेबल शशिकांत यादव भी शामिल रहे।