कौशांबी के कड़े मानिकपुर में मुंडन करवाने के पश्चात आटो में सवार होकर सभी लोग जा रहे थे विंध्याचल धाम
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). समीपवर्ती जनपद मिर्जापुर में रविवार सुबह हुई भीषण सड़क दुर्घटना में प्रयागराज के तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा मिर्जापुर जनपद के पुलिस चौकी क्षेत्र गैपुरा के ग्राम खम्हरिया में हुआ। हादसे में दो महिलाओं समेत एक बुजुर्ग की मौत हुई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में एक बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के उग्रसेनपुर क्षेत्र का एक परिवार ने घर के बच्चों का मुंडन कड़े मानिकपुर में करवाया था। मुंडन संस्कार के बाद मनौती पूरी करने केलिए सभी लोग एक आटो लोडर में सवार होकर विंध्याचल धाम दर्शन-पूजन के निमित्त जा रहे थे। सभी लोग प्रयागराज से भोर में ही निकल गए थे। थोड़ी दूर और चलते तो विंध्याचल पहुंच जाते। पर, होनी को कुछ और ही मंजूर था।
बताया जाता है कि विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खम्हरिया के पास विपरीत दिशा से आ रही प्राइवेट बस की आटो लोडर से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। यह भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि आटो का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और आटो में सवार दर्जनभर सेअधिक लोग घायल हो गए। चीख-पुकार मचने पर राहगीरों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया।
सूचना पर मुकामी पुलिस के साथ-साथ अधिकारी भी पहुंच गए। घायलों को तत्काल नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां कल्लू चौहान (60), फोटो देवी (52) पत्नी राधेश्याम और रेशमा (28) पत्नी मुलायम को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अन्य को इलाज केलिए आगे भेजा गया। वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। शवों को चीरघर भेज दिया गया है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी (आपरेशन) ने बताया कि खम्हरिया के समीप दो वाहनों की आमने-सामने टक्कर में तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है। अन्य घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मामले में तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
One Comment