पूर्वांचलराज्य

स्वस्थ होगा तन-मन, तभी देश के विकास में बढ़ेंगे कदमः डा. एसएस यादव

स्वास्थ्य जागरूकता साइकिल यात्रा अभियान। दवा से दूरी बनाने का आसान उपाय है सुबह का व्यायामः अताउल अंसारी

भदोही (संजय सिंह). लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने को भदोही में प्रत्येक रविवार दौड़ने वाली साइकिल यात्रा इस रविवार को भी गोपीगंज बड़ा चौराहा से निकाली गई। भदोही साइकिलिंग क्लब के तत्वावधान में अताउल अंसारी की अध्यक्षता में सुबह 4:45 बजे निकली साइकिल यात्रा में सीएचसी गोपीगंज के चिकित्सक समेत तमाम नागरिक शामिल हुए।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज के वरिष्ठ चिकित्सक डा. एसएस यादव ने कहा कि सुबह के व्यायाम से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और जब हम स्वस्थ रहते है तो बीमार नहीं पड़ते। दवा वगैरह के खर्च से बचते हैं और आर्थिक रूप से मज़बूत बनते हैं।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डा. स्वप्निल सिंह ने कहा कि सुबह के व्यायाम का पसीना अपने साथ शरीर से ज़हरीले तत्वों को निकालता है, जिससे शरीर की सफाई हो जाती है और सारे अंग बेहतर काम करते हैं।

वरिष्ठ चिकित्सक के साथ समाजसेवी बेचन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए सभी लोग गोपीगंज चौराहा से पड़ाव, चकपड़ौना, कौलापुर, धनापुर दक्षिणी, सुजातपुर, बिहरोजपुर का भ्रमण करते हुए हिंदुस्तान जिंदाबाद, स्वस्थ रहें-मस्त रहें, करो योग-रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है, पूरे भदोही को स्वस्थ्य बनाना है, का नारा बुलंद किया। यात्रा का समापन बिहरोजपुर सीताराम मंदिर पर किया गया।

बताते चलें कि पूरेगुलाब गोपीगंज निवासी अताउल अंसारी की अध्यक्षता में प्रत्येक रविवार को 2021 से साइकिल यात्रा निकाली जा रही है। यह साइकिल यात्रा अब तक कई प्रदेशों काभ्रमण कर चुकी है। इस यात्रा के साथ निरंतर लोग जुड़ते जा रहे हैं। चिकित्सक, अधिकारी, अधिवक्ता, शिक्षक, युवा, समाजसेवी भी यात्रा सेजुड़कर लोगों को स्वास्थ्य केप्रति जागरुक कर रहे हैं।

आज की साइकिल यात्रा में साइकिल यात्रा में अताउल अंसारी, डा. एसएस यादव, डा. स्वप्निल सिंह, बेचन सिंह, अजय बिंद, अशोक शुक्ल, प्रदीप शुक्ल, उमेश त्रिपाठी, दिनेश त्रिपाठी, रमेश त्रिपाठी, सत्यम शुक्ल, फ़िरोज़ अंसारी, मो. साहिल, अबरार हाश्मी, अजहर अंसारी, राजीव जायसवाल, आज़म अंसारी, मैनू अली, इम्तियाज़ अहमद आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button