भदोही (संजय सिंह). गुरु गोविंद सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए आवेदन जिला सूचना कार्यालय में जमा होंगे। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर निर्धारित की गई है।
डीआईओ डा. पंकज कुमार ने बताया कि ‘गुरू गोविंद सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार’ के लिए प्रस्ताव लिएजा रहे हैं। जनपद से इस पुरस्कार के मापदंड पूरा करने वाले पात्रों के प्रस्ताव उनके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों का तथ्यात्मक विवरण, अभिलेखीय साक्ष्य, स्पष्ट आख्या सहित शासन द्वारा 20 सितंबर तक चार प्रतियों में उपलब्ध कराएं।
पंकज कुमार ने बताया कि पुरस्कार पाने केलिए आवेदन का भारत का मूल नागरिक होना आवश्यक है।वह उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा के भीतर पुरस्कार पर विचार किए जाने के वर्ष में सामान्यतया निवास करता रहा हो। मानवाधिकार, सामाजिक न्याय व राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान रहा हो।
गुरू गोविंद सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार योजना के अधीन पूर्व में इस राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार न दिया जा चुका हो। इच्छुक व्यक्ति महत्वपूर्ण कार्यों के तथ्यात्मक विवरण एवं अभिलेखीय साक्ष्यों के साथ जिला सूचना कार्यालय में 20 सितंबर के पहले प्रस्तुत करें।
प्राप्त प्रस्ताव को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक संयुक्त आख्या में व्यापक जांचकर तथ्यात्मक विवरण अभिलेखीय साक्ष्यों सहित यह भी प्रमाण पत्र अंकित किया जाए कि उनके विरूद्ध कोई अपराधिक मामला प्रचलित नहीं है और न ही किसी मामलेमें दंडित किया गया है।
चयनित व्यक्ति को प्रदेश सरकार द्वारा गुरू गोविंद सिंह के जन्मदिवस पांच जनवरी को एक लाख रुपये का पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।