पूर्वांचल

ग्राम पंचायत सदस्यों ने किया मुखिया का चुनाव, प्रधान के निधन पर खाली हुई थी सीट

भदोही (संजय मिश्र). ग्राम प्रधान के निधन के उपरांत रिक्त हुई प्रधान पद की सीट के लिए सोमवार को ग्राम पंचायत सदस्यों ने अपने मुखिया का चुनाव किया, जो प्रधान पद का कार्यभार संभालेंगे। तहसील परिसर ज्ञानपुर में एसडीएम के समक्ष सदस्यों ने सर्वसम्मति से ग्राम पंचायत बारीपुर के प्रधान पद के लिए मूलचंद्र दुबे का चुनाव किया है।

यह भी पढ़ेंः अस्पताल के बहुरे दिन, उच्चीकरण कार्य का विधायक ने किया लोकार्पण

यह भी पढ़ेंः नगर पंचायत घोसिया में बढ़ी चुनावी सरगर्मी, नुमान अहमद ने निकाला जुलूस

बताते चलें कि ग्राम प्रधान बारीपुर कुलवंतीदेवी के निधन पर एसडीएम ने कार्य संचालन के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कया गया था। आज तहसील मुख्यालय पर एसडीएम के समक्ष बारीपुर के सभी ग्राम पंचायतों ने सर्वसम्मति से कार्य निर्वहन के लिए मूलंचद्र दुबे का चुनाव किया है।

मूलचंद्र दुबे के चयन के उपरांत सभी सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर जयप्रकाश, बरमदीन, शिवलाल यादव, गणेश वर्मा, रंधा सेठ, चनरा देवी, सीमा देवी,बिंदूदेबी, रीता देवी, शोभावती, ओमप्रकाश तिवारी, विजयश्याम पांडेय, विनोद शुक्ल, रुद्रपति दुबे, दशरथ हरिजन, हरीलाल, अशोक सिंह, मुन्ना शुक्ल, रामप्रयाग निषाद आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button