प्रकृति का उपहार अनमोल, इसका संरक्षण हमारी नैतिक जिम्मेदारीः बीएसए
मिशन लाइफ के तहत बीएसए कार्यालय में चला सफाई अभियान
भदोही. विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता के उपायों के प्रति जन समुदाय को जागरूक बनाने व जनभागीदारी बढ़ाने के लिए जनपद के सभी विद्यालयों में मिशन लाइफ के तहत जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान स्थानीयलोगों व बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई जाएगी।
इसके तहत शुक्रवार को बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने मिशन लाइफ की शुरुआत अपने ही दफ्तर से की। बीएसए ने कहा कि जीवन जीने के लिए पर्यावरण का संरक्षण बहुत ही आवश्यक है। यह आज की महती आवश्यकता होने के साथ-साथ हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है कि प्रकृति ने हमें जो अनमोल उपहार दिया है, हम उसका संरक्षण करें और भावी पीढ़ी को भी पर्यावरण संरक्षण और इसकी उपयोगिता से परिचित कराएं।
निपुण भारत मिशनः प्रत्येक माह होगी पांच-पांच स्कूलों की समीक्षा |
Balasore train accident: अब तक 233 यात्रियों की मौत, रेस्क्यू में एयरफोर्स को भी लगाया गया |
बीएसए ने कहा कि प्रकृति हमें बहुत कुछ सिखाती है। बिना स्वार्थ के हमें हवा, पानी, फल-फूल प्रदान करती है और हम बदले में प्रकृति को प्रदूषण की सौगात देते हैं। हम सभी को इस आदत और सोच को बदलना होगा।
बीएसए की अगुवाई में बीएसए कार्यालय परिसर की साफ-सफाई व पौधों की सिंचाई की गई। इस अवसर पर बीईओ, एसआरजी, एआरपी, बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय स्टाफ द्वारा इस अभियान में भाग लिया गया।
यातायात, साइबर अपराध के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरुक करेगी DCPC |
जियारत को उमड़ा अकीदतमंदों का रेला, ओलमाओं ने की तकरीर |