जम्मू के शोपियां में चार आतंकवादी ढेर
जम्मू (the live ink desk). जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों (security forces and terrorists) के बीच मुठभेड़ (Encounter) में चार आतंकवादी (four terrorists) मारे गए हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) ने बताया कि शोपियां के द्राच में मारे गए तीन आतंकवादी जैस-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन से जुड़े हुए थे। वहीं शोपियां के मूलू में मारा गया एक आतंकवादी का संबंध आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (terrorist organization Lashkar-e-Taiba) से था। सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच यह मुठभेड़ तब हो रही है, जब गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) श्रीनगर दौरे पर हैं।
यह भी पढ़ेंः छह मुख्य संसदीय समितियों के अध्यक्ष पद से विपक्ष बाहर
तीन अक्टूबर से गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के अपने तीन दिवसीय प्रवास पर हैं। कश्मीर के एडीजी पुलिस विजय कुमार ने बताया प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैस-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन स्थानीय आतंकवादी शोपिया के द्राच में हुई मुठभेड़ में मारे गए हैं। शोपियां के ही मूलू इलाके में दूसरी मुठभेड़ समाचार मिलने तक जारी है।
यह भी पढ़ेंः Garhwal में बारातियों से भरी बस खाई में पलटी, 25 की मौत
एडीजी विजय कुमार ने कहा कि मारे गए आतंकवादी हनान बिन याकूब और जमशेद हाल ही में पुलवामा के पिंगलाना में दो अक्टूबर को एसपीओ जावेद डर की हत्या में शामिल थे और 24 सितंबर को पुलवामा में पश्चिम बंगाल के एक बाहरी मजदूर की हत्या में भी इसका हाथ था। एडीजी विजय कुमार ने कहा मूलू में भी एक स्थानीय आतंकवादी को ढेर कर दिया गया है।