ज़ुल्म हैरान है, ज़ैनब का इरादा क्या है…, रातभर गूंजती रहीं नौहों व मातम की सदाएं
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). अंजुमन नक़विया दरियाबाद की ओर से दरगाह हज़रत अब्बास में असीराने करबला की याद में तरहई शब्बेदारी व जुलूसे अज़ा में रात भर नौहों व मातम की सदाएं गूंजती रहीं। शनिवार को भोर में सरकार मीर साहब से जुलूस निकाला गया, जो दरगाह हज़रत अब्बास पहुंचा। जहां दर्दअंगेज़ मंज़रकशी की गई और अलम, ताबूत व ज़ुलजनाह की रंगीन लाइट के बीच लोबान की धूनी में ज़ियारत कराई गई।
अंजुमन नक़विया के सरपरस्त हसन नक़वी कन्वीनर रौनक़ सफीपुरी, अली आला ज़ैदी की मौजूदगी में रियाज़ मिर्ज़ा व शुजा मिर्ज़ा ने पुरदर्द मर्सिया पढ़ा। सुल्तानपुर के मौलाना हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लेमीन मुशीर अब्बास की तक़रीर से मजलिस का आग़ाज़ हुआ। मौलाना आमिरुर रिज़वी ने अंतिम मजलिस को खिताब किया। अनीस जायसी के संचालन में सिलसिलेवार शहर व बाहरी शहरों की मातमी अंजुमनों ने नौहों व मातम से पूरी रात शोहदाए करबला व असीराने करबला की शहादत को याद किया।
विजईमऊ गांव में अधेड़ की हत्या, आटा चक्की में मिला रक्तरंजित शव |
चेहल्लुमः नमाज बाद सिलसिलेवार अंजुमनों ने निकाला जुलूस, पढ़ा नौहा |
नक़विया खुर्द ने सबसे पहले नौहों और मातम का नज़राना पेश किया। अंजुमन आबिदया फैज़ाबाद, अंजुमन दस्ता ए मासूमिया घोसी मऊ, अंजुमन पैग़ामे हुसैनी बनारस, अंजुमन जाफरी जौनपुर, अंजुमन हुसैनिया जलालपुर, अंजुमन असग़रिया दरियाबाद, अंजुमन हुसैनिया क़दीम दरियाबाद, अंजुमन शब्बीरिया रानीमंडी ने सिलसिलेवार नौहा पढ़ा।
अंजुमन नक़विया के नौहाख्वान शबी हसन शाहरुख ने मक़सूस अंदाज़ में नौहा पढ़ते हुए जनाबे सैय्यदाह को उनके लाल हुसैन व इक्हत्तर शहीदों का पुरसा पेश किया। सभी मातमी अंजुमनों ने रौनक़ सफीपुरी के मिसरे तरहा -ज़ुल्म हैरान है ज़ैनब का इरादा क्या है, पर अपने अपने कलाम से जहां दाद बटोरी तो वहीं ग़मगीन नौहों पर अक़ीदतमंद सिसकियां लेकर करबला के 72 शहीदों पर आंसू भी बहाते रहे।
शब्बेदारी में हसन नक़वी, सिब्ते रिज़वी, महमूद रिज़वी, गौहर काजमी, हसनैन मुस्तफाबादी, जफर अब्बास जाफरी, नायाब बलियावी, यहिया आब्दी, वसीउल हसन रिजवी, शबीह आब्दी, अरशद हुसैन ज़ैदी, सैय्यद नसीम हैदर, अब्बन नक़वी, जिब्रान रिज़वी, साजिद हुसैन, शुजात रिज़वी, सैय्यद मोहम्मद बाक़र, अब्बास हैदर नक़वी, ताहिर हुसैन, नासिर ज़ैदी, सुल्तान आब्दी, सैय्यद मोहम्मद अकबर, शानू नक़वी, शहान ज़ैदी शामिल रहे।
घोसी उपचुनावः सपा की जीत पर पार्टी पदाधिकारियों ने बांटी मिठाई |
लोक अदालतः रिकार्ड 199902 वाद निस्तारित, फौजदारी के भी 25181 वाद निपटाए गए |
दरियाबाद से निकलेगा ऐतिहासिक 72 ताबूत का जुलूसः इमामबाड़ा जद्दन मीर साहब दरियाबाद से रविवार, 10 सितंबर को पूर्वाह्न 10 बजे अंजुमन खुद्दामे मोजिज़नुमा के अध्यक्ष एडवोकेट रज़ा हसनैन व संचालक नजीब इलाहाबादी उपाध्यक्ष सैय्यद अज़ादार हुसैन की देखरेख में ऐतिहासिक 72 ताबूत का जुलूस निकाला जाएगा। अंजुमन खुद्दामे मोजिज़नुमा के मीडिया सह डायरेक्टर सैय्यद मोहम्मद के अनुसार बहत्तर ताबूत एक-एक कर जुलूस की शक्ल में दरियाबाद क़ब्रिस्तान में बने इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के रौज़े के पास विशाल गड्ढे (गंजे शहीदां) में नम आंखों से सुपुर्द-ए-खाक किया जायगा। शहर व बाहर की कई अंजुमन शिरकत करेंगी।
अंजुमन ग़ुंचा ए क़ासिमया बख्शी बाज़ार अपने 450 सदस्यों के साथ पूर्व की भांति इस वर्ष भी हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के ताबूत को लेकर दफ्न ए शोहदाए करबला में शरीक होगी। वहीं अंजुमन नक़विया क़ैदखाना ए शाम का मंज़र तो अंजुमन मोहाफिज़े अज़ा क़दीम गहवारा ए अली असग़र के साथ बहत्तर ताबूत के जुलूस में शामिल होगी।
‘आत्महत्या से नहीं निकलेगा कोई समाधान, अलबत्ता घरवाले होंगे परेशान’ |
संचारी रोग नियंत्रण अभियानः मलिन बस्ती में करवाया कीटनाशक का छिड़काव |