58 हजार रुपये लौटाकर ब्रजेश ने पेश की मानवता की मिसाल
बीती रात सड़क पर गिर गया था आसिफ रिजवी का पर्स
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). 58 हजार रुपया से भरा पर्स, आधार कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि लौटाकर ब्रजेश कुमार साहू ने मानवता की मिसाल पेश की है। दरअसल, रोशनबाग (बख्सी बाजार) निवासी आसिफ रिजवी शनिवार की रात अपनी बहन को छोड़ने के लिए सब्जी मंडी गए थे। वापसी में वह लोकनाथ, अतरसुइया होते हुए घर लौट आए। इसी दरम्यान रास्ते में उनकी जेब से पर्स कहीं गिर गया।
पर्स गिरने की जानकारी होने पर आसिफ रिजवी ने काफी खोजबीन की, लेकिन पर्स नहीं मिला। आसिफ रिजवी की पर्स में लगभग 58 हजार रुपये नगद, क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी और ड्राइविंग लाइसेंस के साथ अन्य जरूरी कागजात था।
यह भी पढ़ेंः परिस्थितियों से लड़ने वाले को कोई नहीं रोक सकताः राजमणि पटेल
यह भी पढ़ेंः पात्र होने के बावजूद नहीं मिला आवास, राशन भी नहीं मिल रहा
इधर, रविवार को सुबह अतरसुइया निवासी ब्रजेश कुमार साहू, आसिफ रिजवी का पता पूछते हुए उनके घर पहुंचे और उनकी वोटर आईडी दिखाते हुए उनसे मुलाकात की। इसके पश्चात ब्रजेश कुमार साहू ने बताया कि आसिफ का पर्स उन्हे सड़क पर मिला था। ब्रजेश के हाथों पर्स, रूपया और सभी जरूरी कागजात मिलते ही आसिफ रिजवी का चेहरा खिल उठा।
फिलहाल ब्रजेश की ईमानदारी की हर ओर सराहना हो रही है। समाजसेवी सैय्यद मोहम्मद अस्करी समेत तमाम स्थानीय लोग ब्रजेश कुमार साहू की सराहना की है।