नागपंचमी पर श्रद्धालुओं के लिए बिछाई जाएगी रेड कार्पेटः जगह-जगह मिला कूड़े का अंबार
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). महापौर उमेशचंद्र गणेश केसरवानी ने गुरुवार को मसुरिया देवी मंदिर, कटघर, तक्षक तीर्थ दरियाबाद, नागवासुकि मंदिर दारागंज व गुड़िया तालाब नूरूल्ला रोड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले महापौर ने मसुरियादेवी मंदिर कीडगंज व दाधिकांदो मेला मैदान कीडगंज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दाधिकांदो मेला मैदान गंदगी से भरा मिला। मसुरियादीन मंदिर के आसपास एडीसी कालेज से मंदिर तक दोनों तरफ कूड़े का अंबार लगा था।
जोनल अधिकारी ने बताया कि उक्त क्षेत्र कैंटोमेंट बोर्ड का है। पर्यावरण अभियंता से कहा गया कि उक्त कूड़े को तत्काल हटवाया जाए और कैंटोमेंट से बात की जाए कि यहां पर कूड़ा न फेंका जाए। मेला मार्ग छतिग्रस्त मिला और जगह-जगह सीवर का ढक्कन टूटा मिला। इसी तरह नागवासुकि मंदिर के पास व मंदिर के अंदर मार्ग पर रोशनी का इंतजाम दुरुस्त करने और हाईमास्ट ठीक करवाने का निर्देश दिया गया। महापौर ने दर्शनार्थियों के लिए आने-जाने वाले मार्ग व सीढ़ियों पर रेड कारपेट बिछाने का आदेश दिया।
उप निबंधक कार्यालय में नहीं मना आजादी का जश्न, नहीं आई शहीदों की याद |
24 घंटे में लोन दिलाने का झांसा देकर 2.6 लाख उड़ाया, साइबर सेल ने वापस करवाए रुपये |
दूसरी तरफ कटघर चौराहे पर स्थित तालाब क्षतिग्रस्त अवस्था में पाया गया, अवर अभियंता को तत्काल उसे ठीक कराने की हिदायत दी गई। चौराहे पर स्थित हाईमास्ट टेढ़ा पाया गया, जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है, उसे भी तत्काल ठीक कराने के आदेश दिए गए।
तक्षक तीर्थ में व्यवस्था सुदृढ़ पाई गई। वहां के पुजारी के द्वारा सफाई व्यवस्था एवं गलियों में गाड़ियों की अवैध पार्किंग की शिकायत की गई। गुड़िया तालाब, नूरूल्ला रोड के तालाब में घास और गंदगी पाई गई, जिसकी कटाई का कार्य चल रहा था। नागपंचमी (गुड़िया) पर्व के मद्देनजर जलकल विभाग द्वारा तालाब में पानी भरने का कार्य एक दिन पहले किया जाएगा।
महापौर ने अधिकारियों को आदेशित किया कि सभी मेला मार्गों पर दोनों पालियों में सफाई कराई जाए। सड़कों की पैचिंग, नालियों की मरम्मत, साफ-सफाई, चूना छिड़काव, सीवर के ढक्कन को बदलने, पेड़ों की कटाई का कार्य समय से करवा लिया जाए। इस दौरान पार्षद नीरज टंडन, अरविंद कुमार राय, डा. अभिषेक, उत्तम वर्मा, जोनल अधिकारी जोन-2, जोनल प्रबंधक संघभूषण, शिवेश तिवारी मौजूद रहे।
कैंब्रिज हाईस्कूल में पूरे उत्साह के साथ मना आजादी का जश्न |
मंडलीय खेल प्रतियोगिता में दिखेगी योगिता केसरवानी की प्रतिभा |