मुद्रा लोन, स्टैंडअप इंडिया, वेयर हाउस, बकरी पालन के लिए खुदरा लोन देकर बढ़ाएं ऋण जमानुपात
जिलाधिकारी ने बैंकों में विभिन्न योजनाओं से संबंधित आवेदन पत्रों को निर्धारित समयसीमा में निस्तारित करने के दिए निर्देश
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन वाजपेयी और जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की उपस्थिति में बुधवार को संगम सभागार में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी ने सभी शाखा प्रबंधकों एवं अधिकारियों को लाभार्थिंयों को आवेदन पत्रों को समय से निस्तारित करते हुए पात्रों को लाभांवित किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने, सीएफएल बीमा योजना के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए कैंप लगाकर प्रचार-प्रसार कराने पर जोर दिया।
जिलाधिकारी ने किसान क्रेडिट कार्ड, ऋण जमानुपात, स्वतः रोजगार, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजन, पीएम स्वनिधि योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना सहित अन्य योजनाओं के लंबित आवेदनों की समीक्षा की। उन्होंने ऋण जमानुपात की समीक्षा करते हुए समस्त बैंकों के शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक ऋण वितरित कर आवंटित लक्ष्य प्राप्त करें।
यह भी पढ़ेंः गिरधर गोपाल की बारात में झूमकर नाचे कस्बावासी, गूंजा श्रीकृष्ण का जयकारा
यह भी पढ़ेंः भारतीय दवा कंपनी मेडन फार्मास्युटिकल्स पर मुकदमा चलाने की सिफारिश
यह भी पढ़ेंः जैन तीर्थ श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल बनने से बचाएं : रेवतीरमण
यह भी पढ़ेंः St. Thomas School: बच्चों ने विभिन्न विषयों पर प्रस्तुत किए मॉडल, चर्चा में रही ‘अग्नि 5’
जिलाधिकारी ने कहा, सभी बैंक मुद्रा लोन (Mudra loan), स्टैंडअप इंडिया (Standup India), वेयर हाउस (ware house), बकरी पालन (goat farming), स्वयं सहायता समूहों तथा व्यापारियों को व्यापार के लिए खुदरा लोन (retail loan) देते हुए जनपद का ऋण जमानुपात बढ़ाएं। किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा करते हुए बैंकों से प्राप्त डाटा के अनुसार भौतिक लक्ष्य के सापेक्ष कम किसान कार्ड निर्गत किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। जिला समन्वयकों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड जारी करें।
जिलाधिकारी ने सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों को विभिन्न योजनाओं के लंबित आवेदनों को निर्धारित समयसीमा में निस्तारित करते हुए पात्रों को लाभंवित कराने का निर्देश दिया है। जिलाधिकरी ने डूडा द्वारा संचालित एसईपी योजना में बैंकों में लंबित पत्रावलियों को ससमय निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी जिला समन्वयकों को बैंको से समन्वय स्थापित करते हुए बैंको में लंबित पत्रावलियों और पीएम स्वनिधि योजना के आवेदनों निस्तारित करने का निर्देश दिया है।
गैरहाजिर प्रबंधक से स्पष्टीकरण तलबः पीएम किसान फसल बीमा योजना के तहत रजिस्ट्रेशन की प्रगति कम पाए जाने पर जिलाधिकारी ने बैंकों को इसे ठीक कराने का निर्देश दिया है। बैठक में बीयूपीबी के प्रबंधक के अनुपस्थित रहने पर उनसे स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी एवं जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक की प्रकाशित संभाव्यता युक्त ऋण योजना पुस्तक का विमोचन भी किया। इस अवसर पर एडीएम (वित्त) जगदंबा सिंह, उप निदेशक कृषि विनोद कुमार, एलडीएम सहित बैंको के शाखा प्रबंधकगण उपस्थित रहे।