तकनीकी खामी से बंद पड़े नलकूपों को तत्काल ठीक करवाएः जिलाधिकारी
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने किसानों संग की बैठक, समस्याएं भी सुनीं
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। आजादी के मौके पर, 15 अगस्त को विकास भवन के सरस सभागार में हुई किसानों की बैठक में समस्याओं पर चर्चा की गई। किसानों से सुझाव भी मांगे गए।
जिलाधिकारी ने केसीसी, फसल बीमा, सब्सिडी भुगतान, विद्युत कनेक्शन, सिंचाई, एफपीओ, किसान सम्मान निधि व अन्य समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई करते हुए समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए निर्देशित किया। में जिलाधिकारी ने फसलों के उत्पादन में अनिश्चितता को देखते हुए किसानों को अपनी फसलों का बीमा अवश्य कराने के लिए कहा।
उन्होंने बंद नलकूपों से संबंधित शिकायतों का निस्तारण करते हुए विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता को निर्देशित किया है कि जो भी नलकूप यांत्रिक या विद्युत फाल्ट के कारण बंद है, उनको तत्काल ठीक कराते हुए नलकूपों को क्रियाशील किया जाए।
नाचते-गाते मनाया स्वाधीनता दिवस, पूरे जोश के साथ फहराया तिरंगा |
Independence Day: सामाजिक संस्था ‘नाज’ ने आजादी के दीवानों को किया नमन |
बैठक में किसानों के द्वारा नहरों में टेल तक पानी न पहुंचने की शिकायत की गई, इस पर जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सभी नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने के लिए कहा है। बाघला नहर में बिजली के ब्रेक डाउन से पंप के संचालन में आ रही समस्या के निदान के लिए बिजली और सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता को संयुक्त रूप से निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने किसानों के ट्यूबवेल के विद्युत कनेक्शन एवं लो-वोल्टेज की समस्या के त्वरित निदान का भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने किसानों से प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेते हुए प्रत्येक का त्वरित निस्तारण का आदेश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा, आगामी बैठकों में किसानों को कृषि एवं संबंधित विभाग की योजनाओं की जानकारी दी जाए और बैठक में कृषि वैज्ञानिकों को भी आमंत्रित किया जाए, जिससे किसानों को तकनीकी जानकारी मिल सके। इस अवसर पर सीडीओ गौरव कुमार, डीडीओ भोलानाथ कनौजिया, डीपीआरओ, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी मौजूद रहे।
29 मिलावटखोरों पर कसा शिकंजा, 6.77 लाख रुपये का अर्थदंड |
भारत ने अंग्रेजों की गुलामी के खिलाफ लगातार संघर्ष कियाः उमेशचंद्र गणेश केसरवानी |