भुक्तभोगी ने दो बार की कोरांव पुलिस से शिकायत, अब तक नहीं हुई कोई कार्यवाही
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). यमुनानगर के कोरांव थाना क्षेत्र से एक विवाहिता के अपहरण का आरोप लगाते हुए शिकायत की गई है। शिकायत के मुताबिक यह अपहरण एक फेरीवाले ने किया है। फेरीवाले ने एक दिन पहले ही किराए का कमरा लिया था। पीडित ने अनहोनी की आशंका जाहिर की है।
कोरांव के रहने वाले एक सराफा कारीगर के द्वारा कोरांव पुलिस को दिए प्रार्थनापत्र में बताया है कि वह अपनी पत्नी के साथ किराए पर रहता है। 26 सितंबर को वह कार्य पर दुकान चला गया और शाम को सात बजे लौटकर कमरे पर आया तो कमरे पर उसकी पत्नी नहीं थी। इस पर उसने आसपास खोजबीन की, लेकिन पत्नी का पता नहीं चला।
पड़ोसियों से पूछताछ करने पर पता चला कि साड़ी की फेरी लगाने वाले नवाब खान नामक युवक उसकी पत्नी को बलपूर्वक अपनी गाड़ी में साथ लेकर चला गया। नवाब खान ने उस मोहल्ले में एक दिन पहले ही किराए पर कमरा लिया था। वह कोरांव कस्बे में साड़ी की फेरी लगाता था।
इसके पश्चात सराफा कारीगर ने अपनी पत्नी की अन्य संभावित स्थानों पर खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला। भुक्तभोगी ने अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए अविलंब अपहृता का पता लगाने और आरोपी को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है।