प्रयागराज (राहुल सिंह). शातिर जालसाज ने एक महिला के खाते से पहले दो हजार फिर बात करते-करते 71,000 रुपये से अधिक की रकम पार कर दी। मोबाइल पर पैसा कटने का मैसेज देख पीड़िता को होश ठिकाने आ गए। मामले की शिकायत साइबर सेल से की गई है।
जानकारी के मुताबिक मेजारोड, उसकी जरार जरार की रहने वाली नाजमीन बानो पत्नी सलमान खान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके मोबिल पर 23 सितंबर, 2024 को एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करनेवाले ने खुद को सरकारी डाक्टर बताया।
इस पर नाजमीन बानो उससे बात करने लगी। तथाकथित जालसाज ने झांसे में लेते हुए नाजमीन से मिलने वाली सरकारी योजनाओं की जानकारी मांगी। नाजमीन के मुताबिक बातचीत के दौरान ही उनके बैंक खाते से पहले 2001 रुपये फिर पांच मिनट बाद 71,095 रुपये कट गए।