बिन पानी सूख रही 150 एकड़ गेहूं की फसल, किसानों का प्रदर्शन
पखवारे भर से खराब पड़ी है राजकीय नलकूप भवानीपुर की मोटर
भदोही (विष्णु दुबे). औराई क्षेत्र के भवानीपुर गांव में स्थित राजकीय नलकूप को मोटर अभी तक नहीं बन सकी है। इस वजह से तकरीबन 150 एकड़ भूमि पर बोई गई गेहूं की फसल सूखने के कगार पर पहुंच चुकी है। मोटर बनवाने की मांग कोलेकर किसान काफी समय से परेशान हैं, पर जिम्मेदार महकमे के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही।
एक तरफ प्रदेश व केंद्र सरकार किसानों की आय बढ़ाने का दावा कर रही है तो दूसरी तरफ जिम्मेदार सरकार की मंशा पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं। भवानीपुर गांव में स्थित राजकीय नलकूप संख्या 241 की मोटर पखवारेभर से अधिक समय से खराब पड़ी है। कई बार मांग की गई, लेकिन अभी तक मोटर नहीं बनवाई जा सकी। इससे नाराज किसानों ने बृहस्पतिवार को एकजुट होकर नलकूप के समक्ष विरोध प्रदर्शन (farmers protest) किया है।
यह भी पढ़ेंः किसानों का बिल माफ कर सरकार ने दिखाई दरियादिली
यह भी पढ़ेंः पुरा छात्र की मदद से स्मार्ट हुआ प्राथमिक विद्यालय बदलीपुर
यह भी पढ़ेंः झलवा में कुर्क हुई 3.25 करोड़ रुपये की तीन मंजिला बिल्डिंग
क्षेत्रीय किसान प्रभाकर दुबे ने बताया कि इस नलकूप की विभागीय अधिकारी उपेक्षा करते हैं, जिससे नलकूप की खराब मोटर नहीं बदली जा रही है। कहा कि नलकूप पर कार्यरत आपरेटर व मिस्त्री कभी भी नलकूप को देखने नहीं आते है। प्रभाकर दुबे ने बताया कि कई बार विभाग में नलकूप खराबी की सूचना दी गई फिर भी विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। कहा कि नलकूप न चलने से डेढ़ सौ एकड़ तैयार गेहूं की फसल पानी के अभाव में सूख रही है। यदि एक सप्ताह के अंदर नलकूप का मोटर नहीं बदली गई तो हम सभी किसान तहसील परिसर औराई में धरना देने पर बाध्य होंगे।
किसान पिंटू दुबे ने बताया कि नलकूप विभाग द्वारा जानबूझकर खराब मोटर लगाई जाती है, जो दो दिन में ही जल जाती है, जिससे गेहूं की फसल पानी बिना सूख रही है। इस विषय में उपजिलाधिकारी लालबाबू दुबे ने बताया कि अधिशासी अभियंता नलकूप को निर्देशित किया गया है कि शीघ्र ही राजकीय नलकूप को ठीक कराएं, जिससे किसानों को कोई परेशानी न हो सके। प्रदर्शन के दौरान शुभम पाल, आकाश पाल, सियाराम मौर्य, प्रमोद शुक्ल, प्रेमशंकर दुबे, द्वारिका प्रसाद शुक्ल, रमेश, बच्चन आदि किसान मौजूद रहे।