राज्य

Jaipur-Mumbai Express: RPF के जवान ने इंचार्ज दरोगा समेत चार को गोलियों से भून डाला

The live ink desk. राजस्थान के जयपुर से मुंबई जा रही जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट (12956) ट्रेन में आरपीएफ (RPF) के जवान द्वारा की गई फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में RPF का एक सब इंस्पेक्टर भी शामिल है। हादसे के बाद भाग रहे हत्यारोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ जारी है।

प्राथमिक पूछताछके बाद पुलिस विभाग के द्वारा जो कहा गया, उसके मुताबिक फायरिंग करने वाले कांस्टेबल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। ऐसे में सवाल उठता है कि जब जवान की मानसिक स्थिति ड्यूटी करने केलायक नहीं थी तो उसे ड्यूटी पर क्यों भेजा गया था, फिलहाल मामले की तहकीकात जारी है।

यह हादसा सोमवार को सुबह साढ़े पांच बजे के आसपास जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट एस्कार्ट कर रही आरपीएफ टीम के एक जवान से किसी बात को लेकर यात्रियों से विवाद हो गया। यहविवाद इतना बढ़ा कि कांस्टेबल चेतन कुमार ने असलहा लोड करलिया और फायरिंग कर दी। फायरिंग में तीन यात्रियों की मौत हो गई। बीचबचाव में सामने आए इंचार्ज (सब इंस्पेक्टर) टीकाराम कोभी चेतन कुमार ने गोली मार दी। बी-5 कोच में हुई इस वारदात के बाद हड़कंप मच गया।

बताया जाता है कि इसके बाद आरोपीचेतन कुमार ने दहिसर के समीप चेन पुलिंग कर भागने की कोशिश की, लेकिन उसे आरपीएफके द्वारा पकड़ लिया गया।

बताया जा रहा है कि जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन पालघर स्टेशन से कुछ दूरी पर ही निकली थी, तभी वापी से बोरीवली मीरा रोड स्टेशन के बीच RPF कांस्टेबल ने अचानक ट्रेन में फायरिंग कर दी। फायरिंग का शिकार हुए RPF एएसआई टीका राम एस्कॉर्ट प्रभारी थे।

वेस्टर्न रेलवे के मुताबिक, पालघर स्टेशन पार करने के बाद एक आरपीएफ कांस्टेबल ने जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर गोलीबारी कर दी। आरोपी ने आरपीएफ एएसआई और तीन अन्य यात्रियों को गोली मार दी और दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन से बाहर कूद गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button