प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जीवन के हर क्षेत्र में तकनीक के बढ़ते दखल के कारण रोजगार पाना टेढ़ी खीर होता जा रहा है। जब तक युवाओं के पास कोई स्किल नहीं होगी, वह खुद को रोजगार से नहीं जोड़ पाएंगे। इसी को देखते हुए शैक्षिक संस्था TRRAIN द्वारा दिव्यांगों को 45 दिन का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
TRRAIN स्किल डेवलपमेंट सेंटर के विपिन ने बताया कि संस्था के द्वारा सभी दिव्यांग जनों को रोजगार से जोड़ने के लिए निशुल्क 45 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण उपरांत TRRAIN से जुड़ी ब्रांड कंपनियों में रोजगार भी दिलाया जाता है।
प्रशिक्षण पाने के लिए अभ्यर्थी की आयु 18-30 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा 40 फीसद से ऊपर का विकलांगता प्रमाणपत्र जरूरी है। हाईस्कूल पास भी स्किल्स डेवलपमेंट के प्रोग्राम में आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8887264057 पर संपर्क किया जा सकता है।