अवधताज़ा खबरराज्य

अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर भीषण हादसा, कर्नाटक के तीन श्रद्धालुओं की मौत

काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के उपरांत अयोध्या जा रहा था कर्नाटक के श्रद्धालुओं का जत्था

अयोध्या. अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर हुए एक भीषण हादसे में टेंपो ट्रैवलर सवार सवार तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि दर्जनभर से अधिक घायल हो गए हैं। यह हादसा बीकापुर कोतवाली के शेरपुर पारा के नजदीक हुआ। टेंपो ट्रैवलर प्रयागराज की तरफ से अयोध्या की तरफ जा रहा था।

जानकारी के मुताबिक कर्नाटक के श्रद्धालुओं का एक जत्था यूपी में स्थित देवालयों के दर्शन-पूजन के निमित्त आया हुआ है। काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन के उपरांत यह जत्था टेंपो ट्रैवलर (मिनी बस) से अयोध्या जा रहा था। इस वाहन में कुल 22 लोग सवार थे। बताया जाता है कि जैसे ही वाहन बीकापुर के शेरपुर पारा के नजदीक पहुंचा, तेज रफ्तार में एक ट्रक से टकरा गया।

इस हादसे से ट्रैवलर का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद राहगीरों केजरिए हादसे की खबर पुलिस तक पहुंची तो मौके पर आईपुलिस ने सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया, जहां पर कर्नाटक के गुलबर्गा (ओमनगर मोहल्ला) निवासी शिवपूजन, तनसय्या और शिवराज को मृत घोषित कर दिया।

घायलों में सुगलाबाई, अनुरप्पा, राजाराम, तारावती, प्रीति, शिवलीला, चंद्रकांता, इंदु, चंद्रमा, महादेव सहित दर्जनभर से अधिक का इलाज जारी है। घायलों में 13 का इलाज जिला अस्पताल तो एक को दर्शननगर मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button