बेटियों की ऊंची उड़ानः प्रतिज्ञा मिश्रा को चार और अंजली को तीन स्वर्ण पदक
राजर्षि टंडन मुक्त विवि के 17वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने प्रदान की उपाधि
दीक्षांत समारोह में विभिन्न वर्गों की 15 छात्राओं और आठ छात्रों को स्वर्ण पदक
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). बेटियों को आगे बढ़ने का मौका मिले तो वह भी किसी से कम नहीं हैं, यह बात सोमवार राजर्षि टंडन मुक्त विवि के दीक्षांत समारोह में साबित हो गई। विवि की तरफ से दिए गए 23 स्वर्ण पद में 15 पर बेटियों ने कब्जा जमाया है। जबकि छात्रों के हिस्से में सिर्फ आठ पदक आया। दीक्षांत समारोह की चीफ गेस्ट राज्य व विवि की कुलाधिपति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) ने छात्रा प्रतिज्ञा मिश्रा को चार और अंजलि को तीन स्वर्ण पदक से नवाजा और बेटियों की ऊंची उड़ान की तारीफ की।
सोमवार को अटल प्रेक्षागृह में आयोजित दीक्षांत समारोह में विभिन्न विद्याशाखाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले शिक्षार्थियों को 23 स्वर्ण पदक प्रदान किए गए, जिनमें 8 स्वर्ण पदक छात्रों और 15 स्वर्णपदक छात्राओं को मिले। दीक्षांत समारोह में सत्र दिसंबर 2021 और जून 2022 की परीक्षा के सापेक्ष उत्तीर्ण लगभग 20 हजार शिक्षार्थियों को उपाधि प्रदान की गई।
यह भी पढ़ेंः पूरा विश्व स्वीकार कर रहा भारत का नेतृत्वः आनंदीबेन पटेल
यह भी पढ़ेंः अवध 180 गरीबों को कंबल बांटकर मनाया बेटे का जन्मदिन
यह भी पढ़ेंः इविवि के सुरक्षा कर्मियों द्वारा चलाई गई गोली, छात्रों का हंगामा
कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने स्वर्ण पदक विश्वविद्यालय मुख्य परिसर अध्ययन केंद्र की छात्रा प्रतिज्ञा मिश्रा को प्रदान किया। प्रतिज्ञा मिश्रा ने एमए भूगोल विषय की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की और समस्त विद्याशाखाओं की स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षाओं में उत्तीर्ण समस्त स्नातक-रास्नातक शिक्षार्थियों में सर्वश्रेष्ठ रहीं। प्रतिज्ञा मिश्रा को 4 स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। इसके अलावा छात्रा अंजली सिंह को तीन स्वर्ण पदक एक साथ दिए गये।
इसके पूर्व चीफ गेस्ट राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर एवं जल संरक्षण के लिए जल भरो अभियान से दीक्षांत समारोह की शुरुआत की। इससे पूर्व शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा का स्वागत भारत स्काउट एंड गाइड के स्वयं सेवकों ने घोष के साथ किया। दीक्षांत समारोह का संचालन प्रोफेसर पीके पांडेय एवं डॉ श्रुति ने किया।
आजाद पार्क में राज्यपाल ने किया पौधरोपणः दीक्षांत समारोह से फारिग होने के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में स्थित संग्रहालय, आनंद भवन एवं हरिवंश राय बच्चन आवास का अवलोकन किया। राज्यपाल ने शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में इलाहाबाद संग्रहालय का अवलोकन करने के साथ-साथ दीप प्रज्ज्वलन और वहां लगे हुए साइन बोर्ड पर हस्ताक्षर भी किया। उन्होंने वहां पर स्कूली बच्चों को बैग एवं फल वितरित किया। उन्होंने वहां पर स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित बनाई गई आजाद गैलरी का अवलोकन किया और आंवला का पौधा लगाया। इसके बाद आनंद भवन और हरिवंश राय बच्चन के आवास का अवलोकन किया।