ट्रक से कुचलकर स्कूटी सवार महिला की मौत
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). मंगलवार देर रात ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि स्कूटी पर साथ रहा युवक मामूली रूप से घायल हो गया। यह हादसा धोबीघाट पेट्रोल पंप के आगे हुआ। हादसे की सूचना पर पहुंची सिविल लाइंस पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक करेली थाना क्षेत्र करेली निवासी सउदर रहमान का बेटा बीमार है। उसका इलाज चिल्ड्रेन अस्पताल में चल रहा है। मंगलवार की देर रात सउदर रहमान बेटे के पास अस्पताल जा रहा था, साथ ही सउदर की साली यासमीन भी थी। जैसे ही दोनों स्कूटी से धोबीघाट पेट्रोल पंप के आगे बढ़े, पीछे से आ रहे एक बेकाबू ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ेंः आठ मीटर पीछे छूटा लाल निशान, गंगा की बाढ़ से प्रभावित गांवों में करवाई जा रही फागिंग
जोरदार टक्कर लगने से स्कूटी सवार दोनों लोग सड़क पर गिर पड़े और यासमीन ट्रक के पहिए की चपेट में आ गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी राहगीरों के जरिए मुकामी पुलिस तक पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल सउदर को उपचार के लिए अस्पताल भेजा, जबकि यासमीन का शव कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया। हादसे की सूचना मिलने पर रोते-बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे।