अवध

स्कूल, कॉलेज, मलिन बस्ती और अस्पतालों नियमित हो एंटी लार्वा का छिड़काव

जिलाधिकारी ने की संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी ने नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, मलेरिया अधिकारी और डीपीआरओ को एंटी लार्वा व चूना छिड़काव, साफ-सफाई और जल निकासी की समुचित व्यवस्था कराने के लिए निर्देशित किया है। मंगलवार को संगम सभागार में समीक्षा कर रहे जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री संचारी रोगों के रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने नगर निगम से कहा कि वह स्थानीय पार्षद, सफाई निरीक्षक एवं सफाई नायक के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कराए, साथ ही स्कूल, कॉलेज, मलिन बस्ती, अस्पताल, कार्यालय एवं अन्य क्षेत्रों में फागिंग एवं एंटी लार्वा स्प्रे का छिड़काव लगातार किया जाए। नालियों की नियमित सफाई हो और झाड़ियां कटवाई जाएं। जिलाधिकारी ने वार्डवार संचारी रोग नियंत्रण अभियान के लिए जागरूकता रैली का आयोजन करानेका निर्देश दिया।

 Jawahar Navodaya Vidyalaya: कक्षा-6 में प्रवेश के लिए 10 अगस्त तक करें आवेदन
 स्वरोजगार के लिए 49 आवेदनों को स्वीकृति, नियमित किश्त जारी करने का आदेश

नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग ने बताया कि संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए नगर निगम के पास फागिंग के लिए 135 साइकिल माउंटेड फागिंग मशीन, आठ बड़ी फागिंग मशीन और एंटीलार्वा के छिड़काव के लिए 212 बैटरी आपरेटेड स्प्रे मशीन, 20 व्हीकल माउंटेड स्प्रे मशीन उपलब्ध है, जिससे फागिंग का कार्य किया जा रहा है। जागरूकता के स्मार्ट सिटी के द्वारा पीए सिस्टम, वीएमडी, दैनिक समाचार पत्रों, पंफलेट वितरण, डीटीडीसी वाहनों में लगे माइकिंग सिस्टम के माध्यम से जागरुकता फैलाई जा रही है।

जिलाधिकारी ने डीआईओएस, बीएसए और डीपीओ को रैली और डोर टू डोर भ्रमण के माध्यम से जन-जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा है। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को सुअर बाड़ा, डेयरी, गौशाला सहित अन्य स्थानों पर साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए है। सीएमओ को अस्पतालों में मरीजों की देखभाल बेहतर ढंग से कराने और एक हेल्थ कैंप लगाने के निर्देश दिए है।

जिला पंचायतराज अधिकारी को एडीओ पंचायत, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधानों को संचारी रोग से बचाव व नियंत्रण का प्रशिक्षण दिए जाने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी आशु पांडेय, अपर नगर आयुक्त अरविंद राय, जिला मलेरिया अधिकारी एके सिंह आदि मौजूद रहे।

Atiq Ahmed: जब्त की जाएगी 12 करोड़ रुपये की प्रापर्टी, 14 लोगों से करवाया था बैनामा
 इलेक्ट्रीशियन और ब्यूटीपार्लर का मिल रहा निशुल्क प्रशिक्षण, 5000 मिलेगा यात्रा भत्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button