अवध

रिमोट से चलने वाली सरकार के कार्यकाल में हुआ देश का भारी नुकसानः राजमणि कोल

बीते नौ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुआ अभूतपूर्व विकास

गरीब कल्याण, सेवा और सुशासन के रूप में बनी मोदी सरकार की पहचान

प्रयागराज (राहुल सिंह). केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर कोरांव विधायक राजमणि कोल (Rajmani Kol) ने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई तो विपक्ष पर प्रहार भी किया। विधायक राजमणि कोल ने कहा, राष्ट्र प्रथम के मूलमंत्र के साथ गरीब कल्याण, सेवा और सुशासन नरेंद्र मोदी सरकार की पहचान है। पिछले नौ वर्षों में देश में अभूतपूर्व विकास हुआ।

विधानसभा कोरांव में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक राजमणि कोल ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ इस बात पर विशेष ध्यान दिया कि विकास सर्वसमावेशी एवं सर्वस्पर्शी हो, ताकि सरकार की सभी योजनाओ का लाभ जन-जन तक पहुंच सके। विधायक ने कहा, 2004 से 2014 तक सत्ता संभालने वाली सरकार ने भारत को कमजोर किया। एक कमजोर नेतृत्व का दंश संपूर्ण देश ने झेला। रिमोट कंट्रोल वाली सरकार कैसे चलती थी, ये बात किसी से छिपी नही है। इन दस सालों में रिमोट से चलने वाली सरकार ने एक भ्रष्ट परिवार की चाटुकारिता में देश का बहुत नुकसान किया।

सोते समय बांका से काटकर पांच की हत्या, हत्यारे ने खुद को भी गोली से उड़ाया
आशनाई में गोली मारकर युवक की हत्या, सई नदी से बरामद हुआ शव

इससे आहत देशवासियों ने साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता की बागडोर सौंप दी। पिछले नौ वर्षों के कार्यकाल में देश के किसानों और गरीबों के जीवन स्तर में व्यापक सुधार हुआ है। युवाओं को नये अवसर प्राप्त हुए। महिलाओं व श्रमिकों को सम्मान मिला। अंत्योदय के उद्देश्य को साकार करने के लिए और समाज के अंतिम आदमी तक सरकारी योजनाओ का शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाने के लिए जन-धन खाते खोले गए।

विधायक राजमणि कोल ने इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट से लेकर वैश्विक मंच पर भारत की बढ़ती साख को देखकर दुश्मन देश की घबराहट की याद दिलाते हुए कहा, आज भारत की पहचान एक शक्ति संपन्न देश के रूप में हो रही है।

10 हजार रुपये हुई किसानों की आयः विधायक ने कहा, बीते नौ सालों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तीन करोड़ से ज्यादा पक्के घरों का निर्माण, महिलाओं को मालिकाना हक, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत लगभग 11 करोड़ किसानों को उनके बैंक अकाउंट्स में 6,000 रूपये सालाना भेजा जा रहा है। गेंहू पर 775 रूपये और चावल पर 730 रूपये एमएसपी की बढ़ोत्तरी की गई है। 2014 के पहले जहां किसानों की मासिक आय 6,426 रूपये थी, आज बढ़कर 10,248 रूपये हो गई है।

मुख्य विकास अधिकारी ने किया लपरी नदी की सफाई कार्य का निरीक्षण
मोढ़ में बदमाशों ने उड़ाई नींद, दो मकान और एक दुकान में चोरी, चौकीदार को किया बेहोश

G-20 की अध्यक्षता कर रहा भारतः स्वच्छ भारत मिशन के तहत 11.5 करोड़ शौचालय बने। 23 लाख प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियां सृजित की गईं। शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं, सुकन्या समृद्धि योजना के साथ कोरोना जैसी महामारी से निजात दिलाने का प्रयास, भारत दुनिया के दिग्गज देशों के सम्मेलन G-20 की अध्यक्षता कर रहा है। रिकॉर्ड तोड़ जीएसटी कलेक्शन हो रहा है। मोदी सरकार ने सामाजिक सुरक्षा और सामाजिक न्याय को सही अर्थों में परिभाषित कर एक सभ्य समाज का निर्माण किया और भेदभाव रहित समाज में आम जनमानस के जीवन स्तर में व्यापक सुधार किया। संचालन भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने किया।

निर्माणाधीन पुल का किया निरीक्षणः इसके बाद विधायक राजमणि कोल ने विधानसभा क्षेत्र में नारीबारी मार्ग के टोंस नदी पर निर्माणाधीन पुल का स्थलीय निरीक्षण भी किया। यह पुल बनकर तैयार हो गया है। जल्द ही इसे जनता को समर्पित किया जाएगा। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजेश्वरी तिवारी, जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा सुभाष सिंह पटेल, मंडल अध्यक्ष संजय सिंह पटेल, ज्ञान नारायण कनौजिया, अश्विनी यादव, अनिल मिश्र, रामकृष्ण, बबुआन द्विवेदी, संतरा देवी, मुकेश पांडेय, रामराज सिंह, रामाश्रय शुक्ल, विजय सोनी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button