खंड शिक्षा अधिकारी शिव अवतार ने संभाला कार्यभार, शिक्षक संघ ने किया स्वागत
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). तबादले पर शंकरगढ़ आए खंड शिक्षा अधिकारी शिव अवतार ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। गुरुवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद बीईओ ने शिक्षकों से मुलाकात की। इस दौरान शिक्षक संघ के बैनर तले बीईओ का स्वागत किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी शिव अवतार ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के उत्थान के लिए शिक्षक पूरी ईमानदारी के साथ मेहनत करें। निपुण का लक्ष्य हासिल करें। विद्यालय में शिक्षा का ऐसा माहौल बनाएं, जिससे कान्वेंट में पढ़ने वाले बच्चों को भी यहां आकर पढ़ने का मन करे।
सूखाग्रस्त घोषित हो प्रयागराज, आधे किसान ही कर पाए रोपाईः उज्ज्वलरमण |
24 घंटे में एक मीटर बढ़ा यमुना का पानी, गंगा में 76 सेमी की वृद्धि |
कक्षाओं में पठन-पाठन नियमित रूप से और अच्छे माहौल में सुचार रूप से संचालित करें। कहा कि किसी भी अध्यापक को यदि कोई परेशानी हो तो वह उनसे मिलकर अपनी समस्या का समाधान करवा सकता है। शिक्षकों की समस्याओं को प्राथमिकता दी जाएगी। बशर्ते, स्कूल का पठन-पाठन दुरुस्त होना चाहिए।
इस दौरान स्वागत करने वालों में राजेश सिंह अध्यक्ष जूनियर शिक्षक संघ प्रयागराज, नारायण सिंह ब्लॉक अध्यक्ष राष्ट्रीय शिक्षक संघ शंकरगढ़, वीरेंद्र सिंह, नृपेंद्र सिंह, मनीष सिंह, शेष प्रताप सिंह, दिनेश सिंह, राजेंद्र सिंह, विजय कुमार सिंह, सुभांक पांडेय, सचिव कुमार, सोनू मिश्र आदि शिक्षक मौजूद रहे।
ताज़ा खबरः भदोही में तीन मीटर बढ़ा गंगा का जलस्तर, कंट्रोल रूम स्थापित |
Bank of Baroda: धूमधाम से मना 116वां स्थापना दिवस, निकाली बाइक रैली |