अवध

समाधान दिवसः पुलिस विभाग की शिकायतों की भरमार

205 शिकायतों में चार मामलों का मौके पर किया गया निस्तारण

प्रतापगढ़ (मनीष सिंह बिसेन). जन सामान्य की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए आज तहसील स्तरीय समाधान दिवस का आयोजन किया गया। रानीगंज तहसील में आज जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। विकास विभाग से संबंधित शिकायतों को सीडीओ ईशा प्रिया एवं पुलिस विभाग से संबंधित मामलों को एसपी पूर्वी सुरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा सुना गया।

रानीगंज तहसील समाधान दिवस में कुल 205 फरियादी समस्याओं के निस्तारण के लिए उपस्थित हुए, जिनमें से चार का मौके पर ही निस्तारण करवा दिया गया। कुल 205 शिकायतों में से 51 शिकायतें राजस्व विभाग से,  पुलिस विभाग से 94,  विकास विभाग से 31, समाज कल्याण से दो एवं 27 अन्य विभागों से संबंधित रहीं।

यह भी पढ़ेंः युवती की गला रेतकर हत्या, दस माह पूर्व कुएं में मिली थी देवर की लाश

संपूर्ण समाधान दिवस में बिजली के बिल की अनियमितता की कई शिकायतें प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और अधिशासी अभियंता रानीगंज को चेतावनी जारी की। समाधान दिवस के दौरान शिकायकर्ता प्रवीन कुमार (निवासी नसरहा, रानीगंज) जो दिव्यांग था, के शिकायत कक्ष में प्रवेश करते ही जिलाधिकारी की नजर पड़ी और उन्होंने तुरंत तहसीदलार को दिव्यांग के पास भेजकर शिकायत सुनने को कहा।

यह भी पढ़ेंः श्रीकृष्ण जन्मोत्सवः बांके बिहारी मंदिर में दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की मौत

तहसीलदार को क्षति के आकलन का निर्देशः समाधान दिवस की शिकायतों के समय ही दुर्गागंज क्षेत्र में तेज तूफान आने की सूचना पर जिलाधिकारी ने तत्काल तहसीलदार को भेजकर वस्तु स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग से संबंधित जो भी शिकायतें हैं, उनका राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर जाकर निस्तारण कराएं। संपूर्ण समाधान दिवस शासन की प्राथमिकता का कार्यक्रम है इसलिए सभी अधिकारीगण अपने-अपने दायित्वों को समझें। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी रानीगंज संगम लाल, सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः रानीगंज में तूफान ने ढाया कहर, दर्जनों पेड़ उखड़े, किसान की मौत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button