समर्थकों ने तोड़ी बैरीकेडिंग, फूलपुर से बिना भाषण दिए निकल गए अखिलेश और राहुल
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की लोकसभा सीट फूलपुर से इंडी गठबंधन (Indi alliance) प्रत्याशी अमरनाथ मौर्य के लिए जनसभा करने आए राहुल गांधी और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को बैरंग लौटना पड़ा। फूलपुर लोकसभा क्षेत्र के पड़िला महादेव के मैदान में आयोजित जनसभा में कांग्रेस के राहुल गांधी पहले पहुंच गए थे। अखिलेश यादव थोड़ी देर में पहुंचे।
Indi alliance के मंच पर अखिलेश के साथ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को देख कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ गया और वह मंच की तरफ बढ़ने लगे। हालांकि, मंच पर मौजूद संचालक ने भीड़ को वहीं पर ठहरने के लिए कई बार कहा, संयम बरतने को कहा गया, लेकिन कार्यकर्ताओं और समर्थकों कीभीड़ बैरीकेडिंग (barricading) को तोड़कर मंच की तरफ बढ़ चली और मंच के नजदीक पहुंच गई।
मामला बढ़ता देख सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने माइक खुद संभाल लिया और कार्यकर्ताओं को शांत करने की कोशिश करने लगे। अखिलेश ने कहा, आप सभी अपने जोश को मतदान की तारीख तक बनाए रखें। अखिलेश ने विपक्ष को भी निशाने पर रखा और अपनी प्राथमिकताएं गिनाने लगे। पर, कार्यकर्ताओं का जोश संभाले नहीं संभल रहा था।
इसी हंगामे और शोर-शराबे के बीच माइक ने काम करना बंद कर दिया। माइक के बंद होने पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पार्टी के जिलाध्यक्ष पर बिफर पड़े। एक तरफ माइक खराब हो गया तो दूसरी तरफ कार्यकर्ता और समर्थक कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। ऐसे हालात में अखिलेश यादव बिना संबोधन के ही मंच से उतरे और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ लौट गए।
बताया जाता है कि बैरीकेडिंग (barricading) टूटने के कारण भीड़ बेकाबू हो गई थी। इस दौरान पुलिस से भी धक्का-मुक्की हुई। कई लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं।
2 Comments