The live ink desk. इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) के हमले में 14 आतंकवादी मारे गए हैं, जबकि तीस से ज्यादा संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ आईडीएफ (IDF) के द्वारा जेनिन में चलाए जा रहे सर्च आपरेशन में 30 विस्फोटकों को नष्ट किया गया।
जेनिन में ऑपरेशनल के दौरान कई आतंकवादी बुनियादी ढाँचे वाली जगहों को नष्ट कर दिया गया है। इस दौरान एक मस्जिद के नीचे स्थित भूमिगत हथियारो का जखीरा भी मिला, जहां पर विस्फोटक बनाने के लिए पूरी लैब स्थापित की गई थी, जिसे नष्ट कर दिया गया।
इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने कहा कि जेनिन में हमास आतंकवादी संगठन के प्रमुख आतंकवादी वासेम हेज़म को भी मार गिराया गया है। हेज़म ने जेनिन के इलाके में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम में सक्रिय भूमिका निभा रहा था। उसने यहूदिया और सामरिया में आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया था।