नपा से जुड़े नये क्षेत्रों में शीघ्र दूर होगा जल संकटः चेयरमैन
हरियांव की वैद्य बस्ती में सबमर्शिबल पंप व पेयजल पाइप लाइन विस्तार योजना का शिलान्यास
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी)। नगर पालिका परिषद द्वारा नगरीय क्षेत्र की पेयजल समस्या को दूर करने के लिए लगातार प्रयास जारी है। नगर पालिका के द्वारा 5 हॉर्सपावर के सबमर्शिबल पंप के साथ ही 500-500 मीटर पेयजल पाइप लाइन का विस्तार कराया जा चुका है। इसी क्रम में शनिवार को हरियांव के वैद्य बस्ती में सबमर्शिबल पंप व पेयजल पाइप लाइन के विस्तार कार्य का पालिकाध्यक्ष ने शिलान्यास किया।
Read also: International online seminar: दिव्यांगों का जीवन आसान बना रहा नार्सेप
पालिकाध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल ने कहा कि नगर के तमाम मोहल्लों में पेयजल समस्या को दूर करने के लिए वहां पर सबमर्शिबल पंप को पहले ही स्थापित कराया जा चुका है। नगर से सटे 28 गांवों को नगर पालिका परिषद में सम्मिलित किया गया है। उन स्थानों पर पेयजल की समस्या है। जिसको देखते हुए नगर के बढ़े हुए क्षेत्रों में 5 हॉर्सपावर के सबमर्शिबल पंप व 500 मीटर पेयजल पाइप लाइन का विस्तार कराया जा रहा है, ताकि वहां के लोगों को इस समस्या से निजात दिलाई जा सके।
Read also: कुष्ठ रोगियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए शासन गंभीरः गौरांग राठी
उन्होंने कहा कि अब तक अधिकांश क्षेत्रों में इसकी स्थापना करा दी गई है। जहां के लोग इस पेयजल परियोजना का लाभ उठा रहे हैं। कुछ स्थानों पर कार्य प्रगति पर है। वहां के लोगों को भी एक-दो में जलापूर्ति शुरू हो जाएगी। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि नगर के बढ़े क्षेत्र हरियांव वैद्य बस्ती में भी पानी की किल्लत को देखते हुए 5 हॉर्सपावर सबमर्शिबल पंप व 500 मीटर पेयजल पाइप लाइन विस्तार का शिलान्यास किया गया है। इस मौके पर सभासद हेमंत सोनकर, पूर्व प्रधान अखिलेश कनौजिया, बाबा गौड़, रामराज प्रजापति, अशोक पाल, संदीप बिंद, हलचल वैद्य, सचिन वैद्य, गेना सोनकर व विक्की बिंद मौजूद रहे।