ताज़ा खबरलोकसभा चुनाव 2024

Lok Sabha Election 2024 Live Update: रुझानों में NDA ने पार किया बहुमत का आंकड़ा

The live ink desk. 18वीं लोकसभा के लिए सात चरणों में हुआ चुनाव अब अंतिम दौर में पहुंच चुका है। लोगों को अब परिणाम का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। स्ट्रांग रूम में पूरी हिफाजत के साथ रखी गई ईवीएम मतगणना हाल तक पहुंच चुकी हैं और सुबह आठ बजे (चार जून, 2024) से ही मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है और रुझान भी आने लगे हैं।

सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी, उसके आधे घंटे बाद ईवीएम से गिनती शुरू होगी। जैसे-जैसे गिनती का क्रम बढ़ता जाएगा, 18वीं लोकसभा की तस्वीर भी साफ होती जाएगी, किसके सिर बंधेगा ताज और कौन अपनी पराजय के कारणों पर करेगा मंथन, इसकेलिए बस थोड़ी ही देर का इंतजार रह गया है। जैसे-जैसे परिणाम घोषित होते जाएंगे, अपडेट मिलता रहेगा।

पहले घंटे में आए रुझान के मुताबिक एनडीए गठबंधन लगभग 200 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि विपक्ष काइंडी गठबंधन 80 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। इसके अलावा 11 सीटों पर अन्य राजनीतिक पार्टियां आगे चल रही हैं। लोकसभा सीटों के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पौने नौ बजे तक भाजपा 20 सीटों पर, सपा 10 और कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है।

चुनाव आयोग ने पौने नौ बजे जो अपडेट दिया है, उसके मुताबिक भारतीय जनता पार्टी 17 सीटों पर आगे, जनता दल (एस), नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ), जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम), भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, जम्मू एंड कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस एक-एक सीटों पर आगे चल रही है।

अगले अपडेट में भारतीय जनता पार्टी 30 सीटों पर, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 10 सीटों पर, आम आदमी पार्टी दो लोकसभा सीटों पर आगे चल रही है। इसके अलावा क्षेत्रीय दल भी एक-एक सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने अभी तक कुल 50 सीटों का रुझान जारी किया है।

दूसरी तरफ यूपी में भी भाजपा 41 सीटों पर, सपा 15, कांग्रेस दो पर आगे चल रही है। अमेठी से स्मृति इरानी भी शुरुआती रुझानों में आगे हैं। ईसीआई के मुताबिक सुबह के नौ बजने तक भाजपा 63, कांग्रेस 20, आम आदमी पार्टी पांच, सपा पांच, तेलुगु देशम तीन, जनता दल (एस) दो सीटों पर आगे चल रही है। ईसीआई अब तक 109 सीटों का रुझान जारी कर चुका है।

भदोही लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डा. विनोद कुमार बिंद 1210 वोटों से आगे चल रहे हैं। जबकि दूसरे नंबर पर टीएमसी प्रत्याशी ललितेशपति त्रिापाठी हैं। इसी तरह बिजनौर से सपा के दीपक 1807 वोट से आगे हैं। आंवला से सपा के नीरज मौर्य 2663 वोटों से आगे हैं।

सुबह नौ बजे तक ईसीआई के मुताबिक भाजपा 75, कांग्रेस 25, समाजवादी पार्टी आठ, आम आदमी पार्टी छह, टीडीपी चार, जनता दल (एस) दो, जनता दल (यू) दो पर आगे चल रही है। मतगणना शुरू होने के पहले ही घंटे में सत्ताधारी गठबंधन एनडीए के रुझान ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है। जबकि इंडी गठबंधन भी 192 सीटों पर आगे चल रही है।

सवा नौ बजे के रुझान में भारतीय जनता पार्टी 126, कांग्रेस 45, समाजवादी पार्टी 26, तेलुगु देशम सात, शिवसेना सात, आम आदमी पार्टी सात, सीपीआई (एम) तीन, युवजन श्रमिक आर कांग्रेस पार्टी दो सीटों पर आगे चल रही है।

सुबह के पौने दस बजे तक ईसीआई के द्वारा जो अपडेट दिया गया, उसके मुताबिक भारतीय जनता पार्टी 195 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि दूसरे स्थान पर कांग्रेस 76 सीटों के साथ बढ़त बनाए हुए है। इसी तरह समाजवादी पार्टी 30, टीडीपी 14, शिवसेना (एसएचएस) दस, डीएमके नौ, जनता दल (यू) छह सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। ईसीआई के द्वारा अभी तक 543 सीटों के सापेक्ष 406 सीटों का रुझान जारी किया गया है।

भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा सुबह दस बजे तक 457 सीटों पर रुझान जारी किया गया। इसमें भारतीय जनता पार्टी 209 सीटों पर बढ़त बना चुकी है। जबकि कांग्रेस 80, समाजवादी पार्टी 29, तेलुगु देशम 15, डीएमके 13, टीएमसी 13, शिवसेना (एसएचएस) 10, जनता दल (यू) नौ, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) सात, एनसीपी सात सीटों पर आगे चल रही है।

10.20 बजे भारतीय जनता पार्टी 223 सीटों पर बढ़त बना चुकी है। जबकि कांग्रेस की भी बढ़त वाली सीटों में इजाफा हुआ है। कांग्रेस 96 सीटों पर और समाजवादी पार्टी 34 सीटों पर आगे चल रही है। ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी 23, डीएमके 16, टीडीपी 15, जनता दल (यू) 12, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) 10, एनसीपी सात, शिवसेना (एसएचएस) छह और वाईएसआरसीपी पांच सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। निर्वाचन आयोग की तरफ से अभी तक 516 सीटों का रुझान जारी किया गया है।

यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16141 वोटों से आगे चल रहे हैं। इसी तरह लखनऊ से राजनाथ सिंह, मथुरा से हेमामालिनी, मेरठ से अरुण गोविल, मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल, जौनपुर से कृपाशंकर सिंह ने बढ़त बना रखी है।

10.30 बजे तक के अपडेट के मुताबिक भदोही से भाजपा के डा. विनोद बिंद, इलाहाबाद से कांग्रेस उज्ज्वलरमण सिंह, फूलपुर से सपा प्रत्याशी अमरनाथ सिंह, कौशांबी से सपा के पुष्पेंद्र सरोज, रायबरेली से राहुल गांधी, अमेठी से किशोरीलाल आगे चल रहे हैं।

10.45 बजे तक आए ताजा अपडेट में भारतीय जनता पार्टी की सीटों में इजाफा होता दिख रहा है। पौने ग्यारह बजे भाजपा कुल 233 सीटों पर आगे जा चुकी थी।इसके साथ कांग्रेस 94, समाजवादी पार्टी 35, टीएमसी 23, डीएमके 19, टीडीपी 15, जदयू 13, एनसीपी आठ, शिवसेना (एसएचएस) छह, लोजपा पांच, वाईएसआरसीपी पांच, सीपीआई (एम) पांच, आरजेडी चार, आम आदमी पार्टी चार, सीपीआई तीन, जनता दल (एस) तीन, मुस्लिम लीग तीन, जनसेना पार्टी दो, सीपीआई (एमएल) दो, एआईएमआईएम दो, बीजू जनता दल दो, सिरोमणि अकाली दल दो, वीसीके दो, रालोद दो, झामुमो दो, जेकेएन दो पर आगे चल रही है।

इसी तरह यूपीपीएल, एजीपी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, केरला कांग्रेस, आरएसपी, एनपीएफ, वीओटीपीपी, जेडपीएम, एसएडी, आरएलटीपी, भारत आदिवासी पार्टी, एसकेएम, पीएमके, डीएमडीके, ओएसपीकेआर, ओजेएसयूपी, बीएचआरएस एक-एक सीटों पर आगे है। इसके अलावा आठ निर्दलीय उम्मीदवार भी बढ़त बनाते हुए मैदान में डटे हुए हैं।

11.20 बजे तक आए रुझान में भारतीय जनता पार्टी 237 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इसी तरह कांग्रेस 97 सीट, समाजवादी पार्टी 33, टीएमसी 29, डीएमके 21, टीडीपी 16, जदयू 15, शिवसेना (उद्धव) दस, एनसीपी शरद पवार आठ, शिवसेना (एसएचएस) छह, लोजपा, पांच सीटों पर आगे चल रही है।

भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा दिए जा रहे अपडेट के मुताबिक 11.50 बजे तक भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में 235 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। इसके अलावा कांग्रेस 99, सपा 34, टीएमसी 31, डीएमके 21, टीडीपी 16, जदयू 14, शिवसेना (उद्धव) 11, एनसीपीएसपी आठ, आरजेडी पांच, लोजपा पांच, शिवसेना (एसएचएस) पांच सीटों पर आगे चल रही है। इस समय तक एनडीए गठबंधन 292, इंडी गठबंधन 220 सीटों पर आगे था। जबकि 31 सीटों पर अन्य प्रत्याशी आगे चल रहेथे।

एक घंटे की गिनती के बाद 12.50 बजे रुझानों की स्थिति लगभग वही बनी हुई है। हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने 241 सीटों पर बढ़त बना ली है। इसी तरह कांग्रेस 96, एसपी 36, टीएमसी 31, डीएमके 21, टीडीपी 16, जदयू 15, शिवसेना (उद्धव) नौ, शिवसेना (एसएचएस) सात, एनसीपी शरद पवार सात,लोजपा (रामविलास) पांच सीटों पर आगे चल रही है।

2024 के लोकसभा चुनाव में चुनावी पंडितों के विश्लेषण को बिगाड़ने वाले सूबे उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां पर सपा 36 सीटों, भाजपा 33 सीटों, कांग्रेस, सात, आरएलडी, आजाद पार्टी एक और अपना दल एक सीट पर आगे चल रही है। उत्तर प्रदेश में पांच सीटों पर सिमटने वाली सपा और अस्तित्व विहीन कांग्रेस के लिए यह चुनाव किसी संजीवनी से कम नहीं दिख रहा।

तीन बजे तक चली मतगणना के चुनाव परिणाम आने लगे हैं। इसमें भारतीय जनता पार्टी के तीन और कांग्रेस के एक प्रत्याशी की जीत घोषित कर दी गई है। इसके अलावा भाजपा 237 सीटों पर आगे, कांग्रेस 98 सीटों पर, सपा 36 सीटों पर, टीएमसी 30 सीटों पर, डीएमके 21, टीडीपी 16, जदयू 14, शिवसेना (उद्धव) 11, एनसीपी शरद पवार सात, लोजपा रामविलास पांच, शिवसेना (एसएचएस) पांच सीटों पर आगे चल रही है।

ओवरआल आंकड़े कीबात करें तो एनडीए बहुमत के लक्ष्य 272 सीटों से काफी आगे है। एनडीए इस समय 293 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि पांच सीटें उसकी झोली में आ चुकी हैं। तो दूसरी तरफ इंडी गठबंधन 225 सीटों पर आगे है और एक सीट पर जीत दर्ज कर चुका है। इसके अलावा 18 सीटों पर अन्य प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।

शाम चार बजे तक हुई मतगणना में भारतीय जनता पार्टी पांच सीटों पर जीत हासिल करने के साथ-साथ 241 सीटों पर आगे चल रही थी। इसी तरह कांग्रेस को चार सीटों पर जीत मिल चुकी थी और वह 92 सीटों पर आगे चल रही है। इसके अलावा जनता दल सेक्युलर दो सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। आम आदमी पार्टी एक सीट पर जीत तो दो सीट पर आगे चल रही है। समाजवादी पार्टी 33 सीटों पर, टीएमसी 29 सीटों पर, डीएमके 21 सीटों पर, टीडीपी 16, जदयू 14, शिवसेना (उद्धव) 10, एनसीपी शरद पवार सात, शिवसेना (एसएचएस) छह, लोजपा रामविलास पांच सीटों पर आगे चल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button