The live ink desk. पाकिस्तानी संसद में इस समय चूहों ने आतंक मचा रखा है। इन चूहों ने पाकिस्तान के संसद में नये सांसदों के मन में डर का माहौल पैदा कर दिया है। चूहों का कोहराम नेताओं के कार्यालय में भी देखने को मिल रहा है।
गौरतलब है कि इस परेशानी का पता तब चला जब एक आधिकारिक कमेटी से साल 2008 में हुई बैठकों के रिकॉर्ड देखने के लिए कहा गया। जब इसकी फाइल देखी गई तो पता चला कि उनमें से ज्यादातर फाइलों को चूहों ने कुतर दिया है।
इन चूहों से पाकिस्तान में समस्या इतनी गंभीर हो गई है कि संसद और कार्यालय को चूहों से मुक्त करने के लिए सालाना 12 लाख पाकिस्तानी रुपये का बजट तय किया गया है। ऐसी जानकारी है कि चूहे संसद की पहली मंजिल पर मौजूद हैं, जहां केवल सीनेट के विपक्षी नेता का कार्यालय है।
अधिकतर पॉलीटिकल पार्टी और स्टैंडिंग कमेटी की बैठक भी इसी जगह पर होती है। चूहों का आतंक रात को अत्यधिक रहता है। पाकिस्तान अखबारों में इसके लिए विज्ञापन भी जारी किया गया है।
विज्ञापन के जरिए ऐसी कंट्रोल कंपनी खोजने की कोशिश की जा रही है जिससे अधिकारियों को इस समस्या से निजात मिल सके। फिलहाल दो कंपनियों ने ही चूहों से पाकिस्तान संसद को मुक्त करने की पहल की है।