The live ink desk. यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की और पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों देशों का दौरा करने जा रहे हैं। यह दौरा 21 से 23 अगस्त के बीच होगा। पोलैंड में 45 वर्ष बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यात्रा होने जा रही है। यह यात्रा ऐसे समय में होनेजा रही है, जब दोनों देश अपने राजनयिक संबंधों की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ भी मना रहे हैं।
विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) तन्मय लाल ने विदेश मंत्रालय में पत्रकारों से बाचती के दौरान मीडिया को बताया कि पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सप्ताह 21 और 22 अगस्त को पोलैंड की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इसके बाद 23 अगस्त को यूक्रेन की आधिकारिक यात्रा करेंगे। यह एक ऐतिहासिक यात्रा भी है। हमारे राजनयिक संबंध स्थापित होने के तीन दशक में यह पहली बार होगा कि कोई भारतीय प्रधानमंत्री यूक्रेन का दौरा करेगा।
उन्होंने कहा, भारत और यूक्रेन के नेताओं के बीच चर्चाओं का परिणाम क्या होगा, इसका अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस और यूक्रेन, दोनों के नेताओं के साथ बातचीत की है। हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी रूस के दौरे पर भी गए थे। भारत इस जटिल मुद्दे का शांतिपूर्ण समाधान खोजने में मदद करने के लिए आवश्यक सहायता और योगदान देने को तैयार है।